उदयपुर। लायन्स क्लब लेकसिटी ने सेवा सप्ताह के तहत आज आरएमवी स्कूल की 200 छात्राओं की हिमोग्लोबिन जांच करवायी।
क्लब अध्यक्ष लायन प्रमोद चैधरी ने बताया कि अर्थ डायग्नोसिस ने छात्राअें की ये जांचे निःशुल्क की। इस अवसर पर गीतांजलि हाॅस्पिटल की प्रोफेसर डॉ. अल्का छाबड़ा ने छात्राओं द्वारा पूछे गये प्रश्नों के जवाब दे कर उनकी समस्याओं का समाधान किया। इस अवसर पर प्रोफेसर डॉ. गौरव छाबड़ा ने बालिकाओं को अपनी समस्याओं पर फोकस कर खुशी से उन समस्याओं का सामना करने और उनके स्वास्थ्य के मुद्दों को लेकर जन-जन तक समस्याओं व समाधान पंहुचानें के लिये प्रेरित किया। डॉ. प्राची भटनागर ने बालिकाओं को संतुलित और पौष्टिक आहार के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर प्रमोद चौधरी, सचिव लायन के.वी. रमेश, लायन जे एस पोखरण, लायन स्वाती कनुकोलन, लायन दीपक हिंगड़, लायन रोशन तायालिया, लायन ए के जैन, लायन एस.के.पोखरण सहित अनेक सदस्य मौजूद थे।
सचिव के.वी.रमेश ने बताया कि इससे पूर्व क्लब ने अध्ययन करने वाले बच्चों के लिये स्कूली बैग वितरीत किये। क्लब ने फतहसागर पाल पर एक मेडिकल चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें मधुमेह, रक्तचाप, शरीर के वजन, पल्सरेट और धमनी अवरोध की जांच की। विशेष रूप से आर्टरी क्लोकेज की जांच के लिए लंबी कतार लग गई थी क्योंकि इस जांच के लिये नवीनतम आधुनिक तकनीक मशीन का उपयोग किया गया। शिविर में 300 से अधिक लोगों की जांच की गई। शिविर में मधुमेह जांच के दौरान 8 लोगों को पहली बार मधुमेह होने का पता चला। इस अवसर पर प्रमोद चौधरी, सचिव केवी रमेश, जोन चेयरमैन रेणु बांठिया, राहुल जैन, लायन दीपक वाही, राजीव मेहता, लायन मनप्रीत सिंह, लायन डॉ बीएल दलाल, अभय बांठिया, वर्द्धमान मेहता, लियो नाद आभा दलाल, लायन केजी मुंद्रा, लायन दीपक हिंगड़, लायन शान्ता हिंगड़, लायन प्रवीण अंाचलिया, लियोनेड किरण अंाचलिया, लायन ओमप्रकाश धाभाई, नरेंद्र जोशी, एमएस पानगड़िया, लायन ए.के.जैन, लायन डी.एस.चैहान, लायन एम.ए.रंगवाला और लायन साकिना रंगवाला, एसएल भदादा मौजूद थे।