उदयपुर। फिलिप्स मोबाइल फोन के नेशनल डिस्ट्रीब्यूटर कॉनप्लेक्स टेलीकॉम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने आज फिलिप्स मोबाइल के नए मॉडल ई-122 के लांच की घोषणा की, यह मॉडल पूरी तरह वेल्यू फॉर मनी पा्रेपोजिशन पर आधारित है। कपंनी ने यह ब्रांडेड फोन कई फीचर्स के अलावा मल्टीमीडिया जैसी खूबियां सिर्फ 1549 रुपए में उपलब्ध कराया है। इतनी कम कीमत में फिलिप्स ब्रांड, क्वालिटी के वादा और एक साल की वारंटी भी दी जा रही है।
कॉनप्लेक्स टेलीकॉम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ आर महेन्द्रन फिलिप्स ई122 ड्यूल सिम फोन ड्यूल स्टेण्ड बाय के साथ 1.8 इंच की कलर डिस्प्ले (टीएफटी) स्क्रीन के साथ बाजार में उपलब्ध है। इसके अलावा इसमें एमपी3 प्लेयर के लिए क्विक एक्सेस हॉटकीस, हाई रिजोल्यूषन डिजिटल कैमरा, एफएम रेडियो, वीडियो प्लेयर और रिकार्डिंग, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, ब्राइट एलईडी टॉर्च, जीपीआरएस सपोर्ट, 8 जीबी की एक्सपेंडेबल मैमोरी,माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए, 3.5 घंटे का टॉकटाइम और 310 घंटे का स्टैंडबाई टाइम जैसे फीचर्स मौजूद हैं। इस फोन में यूजर मेल चेक कर सकता है, फेसबुक एक्सेस करने के साथ अपने दोस्तों से एमएसएन और याहू मैसेंजर के जरिए चैट भी कर सकता है, ये सारी सुविधाएं सिर्फ 1549 रुपए में है। कीमत और प्रदर्षन के आधार दूसरे ब्रांडों की तुलना में यह बड़ी चुनौती देता है। यह लाल रंग के अलावा काले रंग में उपलब्ध है।
इन सबके अलावा फोन में एअरटेल स्पेशल ऑफर जैसी सुविधाएं भी है जिससे एक महीने 50 एमबी डाटा डाउनलोड कर सकते है। इसके साथ ही 2 महीनों तक आपको एअरटेल टू एअरटेल 250 मैसेज प्रति माह भेजने की सुविधा और एक महीने के लिए एअरटेल टू एअरटेल 250 मिनट नाइट प्लान का टॉक टाइम भी मिलेगा।