वेदांता रिसोर्सेज ने 14 फरवरी को कश्मीर के पुलवामा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के काफिले पर हुए हमले की निंदा की है जिसमें अर्धसैनिक बल के जवान शहीद हो गये। वेदांता रिसोर्सेज ने सीआरपीएफ के शहीदों के परिवारों को 10 लाख रुपये प्रति व्यक्ति के योगदान के लिए आगे आया है, जो इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में मृत है।
यद्यपि किमती जीवन के नुकसान की भरपाई करना संभव नही है, लेकिन वेंदांता शहीदों के परिवारों को आर्थिक मदद के साथ ही शहीदों के परिवारों के बच्चों की शिक्षा के लिए भी तत्पर है।
वेदांत के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने कहा, पुलवामा हमलें में बहादुर सीआरपीएफ के जवानों को खोने का मुझें गहरा दुःख हुआ है। मेरे विचार और प्रार्थनाएं शहीदों के परिवारों और त्रासदी से प्रभावित लोगों के साथ हैं। मुझे यकीन है कि हमारी सरकार और रक्षा बल इस हमले के स्रोत से दृढ़ता और निर्णायक तरीके से निपटेंगे। कंपनी किसी अन्य सहायता के लिए सरकार के साथ पूरी तत्परता से खड़ी है।