उदयपुर। लायन्स क्लब अन्तर्राष्ट्रीय द्वारा आयोजित जोइन्ट जोन सोशियो कार्यक्रम एक्सप्रेशन 2019 में लायन्स क्लब नीलंाजना को बेस्ट क्लब सहित कुल 7 अवार्ड से पुरूस्कृत किया गया।
क्लब अध्यक्ष पूनम भदादा ने बताया कि पूर्व मल्टीपल लायन्स चेयरमेन अरविन्द चतुर की अध्यक्षता एंव उप प्रांतपाल द्वितीय संजय भण्डारी व जोन चेयरपर्सन रेणु बांठिया के विशिष्ठ अतिथि में आयोजित कार्यक्रम में लायन्स क्लब नींलाजना को बेस्ट क्लब, बेस्ट प्रेसीडेन्ट एंव लाॅयन आॅफ द ईयर का अवार्ड पूनम भदादा, भारती जैन को बेस्ट सचिव सहित विभिन्न सेवा गतिविधियों के लिये 7 अवार्ड से पुरूस्कृत किया गया।
समारोह में लायन अरविन्द चतुर ने पूनम भदादा को लायन्स इन्टरनेशनल एवं मल्टीपल की पिन से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रेणु बांठिया ने बताया कि पूनम भदादा के नेतृत्व में क्लब ने इस वर्ष सेवा के 181 प्रोजेक्ट पूर्ण कर लिये एवं 30 जून तक यह संख्या 201 करने का लक्ष्य रखा है,जो क्लब के अब तक के 23 वर्षों के सेवा काल में सर्वाधिक है। हाल ही में आयोजित रीजन काॅन्फ्रेन्स पैगाम ए मोहब्बत में नीलांजना क्लब को सर्वाधिक 16 अवार्ड प्राप्त हुए।
7 Awards to Nilanjana in Joint Zone Socios