संभावनाओं को तलाशने फिल्म टूरिज्म फेस्टिवल मे जुटे पर्यटन प्रेमी
बॉलीवुड की हस्तियों ने भी लिया भाग
उदयपुर। राजस्थान टूरिज्म विभाग द्वारा राज्य में फिल्मसिटी खोलने की संभावनाओं को बल देते हुए जयपुर इन्टरनेशनल फिल्म टूरिज्म फेस्टिवल का होटल क्लार्क आमेर में आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि पर्यटन राज्य मंत्री गोविन्दसिंह डोटासरा थे।
डोटासरा ने कहा कि राज्य में पर्यटन को बढाने की के लिये अनेक संभावनाओं को तलाशा जा रहा है, जिसमें प्रदेश में फिल्मसिटी निर्माण भी शामिल है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि फिल्मनिर्माण स्वीकृति को लेकर बॉलीवुड के निर्माता -निर्देशकों को आ रही परेशानी का भी शीघ्र समाधान निकाला जायेगा। प्रदेश में फिल्मसिटी निर्माण की प्रक्रिया जारी है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इसमें विशेष रूचि ले रहे है।
भारतीय प्रशासनिक अधिकारी श्रेया गुहा ने भी कहा कि प्रदेश में फिल्मसिटी निर्माण होने से न केवल पर्यटन बढे़गा वरन् राज्य सरकार के राजस्व में भी वृद्धि होगी। इस कॉन्क्लेव में बॉलीवुड की अनेक हस्तियां एवं निवेशकों ने भाग लिया। जिसमें फिल्म शोले के निर्देशक रमेश सिप्पी भी शामिल थे। इस फेस्टिवल को आयोजन से राज्य में फिल्मसिटी की स्थापना को बल मिला है। पीएचडी चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इन्डस्ट्रीज की क्षेत्रीय निदेशक रचना सिंह ने बताया कि आयोजन में दक्षिण भारत के निर्माता-निर्देशक पद्मश्री शाजी एन. करूण, लेखक-निर्देशक हरिहरन, प्रोड्यूसर गिल्ड ऑफ इंडिया के सीईओ कुलमीत मक्कड़ निर्माता-निर्देशक अनिरूद्ध रॉय चौधरी, ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टमेन्ट प्रमोशन के अधिकारी, आईएचएचए के महासचिव रणधीर विक्रम सिंह मण्डावा, राजस्थान के पर्यटन विभाग के अतिरिक्त निदेशक संजय पाण्डे राज्य में सिने क्लब बनाने पर समूह के रूप में गहन चर्चा की। इसके अलावा फेस्टिवल में स्क्रीप्ट टू स्क्रीन पर वज़ीर के लेखक अभिजीत देशपाण्डे, बड़े अच्छे लगते है के लेखक व स्क्रीन राईटर एसोसिएशन के सदस्य रिचासिंह गौतम, सरकार 3 के लेखक रामकुमारसिंह, ईशा की लेखक रितु भाटिया, आर्केलोजी व म्यूजियम विभाग के अधिकारी पर्यटन विभाग के संयुक्त निदेशक (निवेश) डॉ. पुनीतासिंह चर्चा की।
इस अवसर पर राजस्थान में फिल्म लोकेशन पर फिल्म शोले निदेशक रमेश सिप्पी, निर्माता-निर्देशक सतीश कौशिक, निर्माता-निर्देशक पाखी ए.टायरवाला, वन विभाग के अधिकारी, आर्केलोजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के अधिकारी, चन्द्रा ट्रायो सर्विस प्रा.लि. की निदेशक मुद्रिका धोका विचार रखेंगे। शाम को सरकार व उद्योग के बीच वन टू वन तथा फिल्म उद्योग से जुड़े लेग आपस में बी टू बी कार्यक्रम में भाग लिया। कॉन्क्लेव में भाग लेने गये राजस्थान लाईन प्रोड्यूसर मुकेश माधवानी ने पर्यटन राज्य मंत्री गोविन्दसिंह डोटासरा को उदयपुर में फिल्मसिटी निर्माण को लेकर ज्ञाप सौंपा। माधवानी ने कहा कि शहर में यदि फिल्मसिटी खुलती है तो राज्य सरकार को सालाना 500 करोड़ से अधिक का राजस्व मिलेगा और सालाना एक लाख लोगों को रोजगार भी मिलेगा।