प्रदूषण नियंत्रण मंडल कार्यालय में लगाये फलों के पौधे
उदयपुर। केमिकल मेन्युफेक्चुरर्स एसोसिएशन ने मंगलवार को प्रदूषण नियंत्रण मंडल कार्यालय के परिसर में पौधरोपण किया जिसमे फलों के 25 पौधे लगा कर पूरे परिसर को हरा भरा बनाया गया।
गत वर्ष भी एसोसिएशन ने इस परिसर में औषधीय पौधशाला विकसित की थी जिसकी काफी सराहना हुई।
मंडल के क्षेत्रीय अधिकारी बीआर पंवार ने कहा कि यदि हम वृक्ष नही लगाएंगे तो आने वाली पीढ़ी के लिए ये धरती रहने लायक नही रहेगी और इसे गंभीरता से लेकर हर व्यक्ति को पौधरोपण करना चाहिए।
कार्यक्रम में मंडल के एसोसिएशन अध्यक्ष एसएस अग्रवाल, सचिव अचल अग्रवाल, रीको वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक नेनावटी, यूसीसीआई उपाध्यक्ष हेमंत जैन, मंडल के सभी अधिकारी और एसोसिएशन के सदस्यों ने भाग लिया और पौधरोपण किया।