उदयपुर। पेसिफिक मेडिकल विश्वविद्यालय की त्रैमासिक पत्रिका पेसिफिक जरनल आॅफ मेडीकल एण्ड हैल्थ साइन्सेंस का आज बसन्त पंचमी के अवसर पर पीएमसीएच के चेयरमेन राहुल अग्रवाल, पीएमयू के वाइस चासलर डा. डीपी अग्रवाल, प्रिसिंपल डा. एपी गुप्ता,पेसिफिक विश्वविधालय के रजिस्ट्रार शरद कोठारी एवं डीन (पीजी) हेमन्त कोठारी ने विधिवत विमोचन किया।
चेयरमेन राहुल अग्रवाल ने बताया कि त्रैमासिक प्रकाशित होने वाली यह जरनल मेडीकल के विधार्थीओं एवं चिकित्सकों के अनुसंधान के लिए मील का पत्थर साबित होगी। अग्रवाल ने कहा कि इस जरनल की पहुॅच देश के सभी मेडीकल काॅलेजों एवं विश्वविधालयों तक होगी और आगामी वर्षो में यह विश्व की ख्याति प्राप्त जनरलों में शुमार की जाएगी।
इस अवसर पर पीएमसीएच के प्रिसिंपल डाॅ.ए.पी.गुप्ता ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि इस जरनल के प्रकाशन एवं लेखन में सभी चिकित्सकों एवं मेडीकल विद्यार्थियों का सहयोग रहेगा। इस अवसर पर पेसिफिक मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पीटल के सभी विभागों के विभागाध्यक्षों सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।