उदयपुर। आईआईटी कोचिंग में प्रवेश के लिए केम्ब्रिज एड्यूप्रानर्स के लिए एलिट सिस्ट म में दसवीं की परीक्षा देकर 11 वीं में आने वाले छात्र-छात्राओं के लिए बनाए गए दो बैच एलिट-1 और एलिट-2 में प्रवेश परीक्षा में सेंट पॉल्स के आदित्य विक्रम, स्नेहिल आमेटा एवं ऐन्टन अय्यर ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया। इन्हें क्रमश: 5000, 4000 एवं 3000 प्रतिमाह दो माह तक दिए जाएंगे।
एलिट-3 एवं एलिट-4 बैच के लिए प्रवेश परीक्षा 22 एवं 29 अप्रेल तथा 6 मई को उदयपुर के केम्ब्रिज एड्यूप्रानर्स स्थित परिसर में होगी।परीक्षा का उद्देश्य संभाग भर से दसवीं बोर्ड परीक्षा के बाद उन मेधावी विद्यार्थियों का चयन करना है जो देश की प्रतिष्ठित आईआईटी में प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए दो वर्ष तक कोचिंग करना चाहते हैं।
हिन्दी व अंग्रेजी दोनों माध्यम से होने वाली 100 अंकों की इस परीक्षा में 100 वस्तुनिष्ठ प्रश्न: पूछे जाएंगे। मानसिक योग्य ता के 40, गणित के 30 और विज्ञान के 30 अंक होंगे। सही जवाब पर 3 एवं गलत पर एक अंक काटा जाएगा। लड़कियों के लिए 15 प्रतिशत तथा पिछडे़ वर्ग के विद्यार्थियों के लिए विशेष कोचिंग उपलब्ध है। दो वर्ष की आईआईटी कोचिंग करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए हॉस्टेल सुविधा भी उपलब्ध है। कोचिंग लेने वाले विद्यार्थियों के लिए इंटरनेट, ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से कई सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती हैं।
never join crash course at cambridge fooling people nothing else.the crash couse batch at cambrigde is experimental batch so that they can judge and distinguish their faculty for year long courses.they send a teacher of hindi mediumbatch to deal with english medium students.they tell you see last years results these students joined crash course and got selected but the fact is students have already taken year long courses and if they need to join crash courses after that than it is rally shameful and if they get selection after that then it is not a credit that belongs to cambridge .