विश्व युवा कौशल दिवस के उपलक्ष में आज स्वदेशी जागरण मंच के तत्वावधान में लघु उद्योग भारती, वनवासी कल्याण परिषद्, सेवा भारती, भारतीय मजदूर संघ, भारतीय भारतीय किसान संघ, विद्यार्थी परिषद, भाजपा, भारतीय शिक्षण मंडल, सहकार भारती एवं अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत मिलकर शहर के चयनित 11 विद्यालयों में स्वावलम्बी भारत अभियान में शिविर किये। जिसके अंतर्गत युवा उद्यमियों का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया और उनके अनुभव कथन कराये गए।
स्वावलम्बी भारत अभियान के प्रान्त समन्वयक पुरुषोत्तम शर्मा ने शिशु भारती में संस्था प्रधान जितेश श्रीमाली की अध्यक्षता में युवाओ की अपनी कौशल शक्ति को पहचानने और उसे विकसित करने का आग्रह किया और कपिल शर्मा एवं दिनेश चौबीसा युवा उद्यमियो का सम्मान किया।
अभियान के उदयपुर समन्वयक रमेश पुरोहित ने राजकीय फतह स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानाचार्य चेतन पानेरी की अध्यक्षता में बताया की बेरोजगारी की गणना 18 से 65 आयु वर्ग में और भी कई मानकों के आधार पर होती है। यंहा सक्सेस स्टोरी के रूप में युवा उद्यमी उदय पटेल व जयेश जोशी का सम्मान किया गया।
भोपालपुरा राजकीय बालिका विद्यालय स्वदेशी जागरण मंच के प्रान्त प्रचार प्रमुख धीरज बोड़ा ने कहा की आज के समय में जिस परम्परिक व्यवसाय से घर शादी संपत्ति सब सुविधाएं पिता ने हमें दी युवा उसी काम को निम्न मानकर नौकरी के पीछे क्यों दौड़ते है ? कार्यक्रम में तरुण कुमावत युवा उद्यमी का सम्मान किया।
आलोक विद्यालय में संस्था प्रधान प्रदीप कुमावत ने युवाओं को अपनी ऊर्जा को स्वावलंबी होने पर लगाने का आह्वान किया कार्यक्रम के अध्यक्ष रोटरी के डॉक्टर जयराज आचार्य ने विनोद टांक एवं सुमित सिंह परिहार युवा उद्यमियों का सम्मान किया।
प्रभात विद्यालय में उद्योग भारती के मनोज जोशी ने आग्रह किया की हमें अपने पारंपरिक काम को परिचय और करने में शर्म न करने को बताया। युवा उद्यमी अभिजीत शर्मा ने अपने अनुभव कथन किया और अभियान का परिचय अभियान के सह संयोजक यशवंत मंडोवरा ने कराया।
अभिनव विद्यालय ने उपेंद्र रावल ने कहा कि अच्छा बोलना, चित्रकारी करना मूर्तिकला भी जीवन व्यापन के माध्यम हो सकते है केवल नौकरी ही नहीं कार्यक्रम के मुख्य वक्ता रमन सूद ने अभियान की वर्तमान आवश्यकता के बारे में परिचित कराया और डॉक्टर हेमंत सेन जो की उच्च शिक्षित होकर भी अपना पुश्तैनी काम करते हुवे अन्य को रोजगार दे रहे है का सम्मान किया।
राष्ट्र भारती विद्यालय में सुंदर कोठारी की अध्यक्षता में मुख्य वक्ता मावली विधायक धर्मनारायण जोशी ने युवाओं से अपनी क्षमता और योग्यता को पहचान कर भविष्य की तैयारी करने को कहा तथा कार्यक्रम में दीपक सुथार और शिवम् पटेल का युवा उद्यमी के नाते सम्मान किया।
राजकीय बालिका विद्यालय अम्बामाता में स्वदेशी जागरण मंच के क्षेत्र संयोजक सतीश आचार्य ने बालिकाओं को पार्लर, सिलाई के कामो के अलावा भी किराना और उत्पादन इकाई आदि व्यवसाय जैसे रोजगार के अन्य माध्यमों के साथ सरकारी योजनाओं का लाभ लेने बारे कहा। सिक्योरिटी एजेंसी से बारह सो लोगो को रोजगार देने वाली ललिता मिस्त्री ने बलिकाओं को सशक्त और स्वावलम्बी होने का कहा।
महावीर एकेडमी में सहकार भारती के पशु चिकित्सक ओम साहू ने नौकर न बनकर नौकरी देने वाला बनने का युवाओ से आह्वाहन किया संस्था प्रधान राजकुमार कुमावत ने अध्यक्षीय भाषण में बताया की शिक्षा का उद्देश्य अच्छे नागरिक बनाना है न की नौकर तैयार करना।
स्वावलम्बी भारत अभियान के प्रथम चरण में इन आयोजनों के बाद अगले चरण में कॉलेजों और कोचिंग सेंटरों पर इस तरह के आयोजन होंगे। स्वरोजगार के लिए प्रशिक्षण शिविर और सरकारी योजनाओ की जानकारी के शिविर भी प्रस्तावित है। ये जानकारी प्रान्त प्रचार प्रमुख धीरज बोड़ा ने दी।