उदयपुर आब्सेटेट्रिक्स एंड गायनेकोलॉजी सोसायटी ने आजादी के अमृत महोत्सव पर किया आयोजन
उदयपुर। हर घर तिरंगा की तरह उदयपुर में आजादी अमृत महोत्सव के पहले दिन हर हाथ में तिरंगा देखा गया, हर कोई देशभक्ति के रंग में डूबा हुआ था। उदयपुर आब्सेटेट्रिक्स एंड गायनेकोलॉजी सोसायटी और रेडियंट चिल्ड्रन हॉस्पिटल की ओर से विशाल तिरंगा रैली का आयोजन किया गया।
जागरूक महिला – स्वस्थ महिला तथा एकता का संदेश देने के उद्देश्य से रैली आरएनटी मेडिकल कॉलेज से शुरू हुई जिसे अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रभा गौतम, आरएनटी मेडिकल कॉलेज प्रधानाचार्य एवं नियन्त्रक डॉ. लाखन पोसवाल, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य ज्वाइंट डायरेक्टर डॉ. जुल्फीकार काजी, समाजसेवी एवं मीनाक्षी ग्रुप के निदेशक शांतिलाल जैन, आईएमए उदयपुर के अध्यक्ष डॉ. आनन्द गुप्ता और सीएमएचओ उदयपुर डॉ. शंकर बामनिया ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली आयोजन समिति में यूओजीएस अध्यक्ष डॉ. प्रकाश जैन, चेयरपर्सन डॉ. सुशीला खोईवाल, सचिव डॉ. प्रदीप बंदवाल, रेडियंट चिल्ड्रन हॉस्पिटल डायरेक्टर डॉ. अनूप पालीवाल और डायरेक्टर डॉ. धीरज दीवाकर शामिल रहे।
यूओजीएस अध्यक्ष डॉ. प्रकाश जैन ने बताया कि रैली में पंजीयन को लेकर शहरवासियों में दो दिन पहले से उत्साह देखा जा रहा था तथा रैली के दौरान युवाओं के साथ बड़े बुजुर्गों ने उत्साह से भाग लिया, रैली का शहर में विभिन्न स्थानों पर स्वागत किया गया । डॉ. प्रदीप बंदवाल और डॉ. सुशीला खोईवाल ने कहा कि रैली सूरजपोल, देहलीगेट होते हुए आरएनटी मेडिकल कॉलेज में समाप्त हुई। रैली के दौरान यूओजीएस के सदस्य व अन्य भागीदार अपने वाहन पर तिरंगा हाथ में लेकर तथा जागरूकता के नारे लगा रहे थे, रैली समाप्ति के बाद देशभक्तों ने आजादी पर अपनी खुशी का इजहार करते हुए नृत्य किया ।
प्रभा गौतम ने कहा कि महिला परिवार की धुरी होती है और जब महिला होगी तब स्वस्थ बच्चे, स्वस्थ परिवार और स्वस्थ व विकासशील देश का निर्माण होगा। डॉ. लाखन पोसवाल ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव पर तिरंगा रैली के माध्यम से जागरूक महिला – स्वस्थ महिला तथा देश में एकता संदेश सकारात्मक परिणाम लाएगा, महिलाओं के स्वास्थ्य के प्रति उनमें व परिवार के अन्य सदस्यों में भी जागरूकता बढ़ेगी। जुल्फीकार काजी ने कहा कि देश के विकास का जिम्मा देश के युवाओं पर है उन्हें नयी सोच व नवाचार के साथ देश को उन्नति की ओर ले जाना चाहिए । शांतिलाल जैन ने कहा कि देश है तो हम हैं, हम सभी को देश के लिए र्स्वस्व न्यौछावर करने के लिए तैयार रहना चाहिए और आजादी का उत्सव जोश जगाता है। डॉ. आनन्द गुप्ता ने कहा कि भारत में चिकित्सा विज्ञान समय के साथ काफी आगे बढ़ गया है और जटिल शारीरिक समस्याओं का भी समाधान संभव हो गया है। डॉ. शंकर बामनिया ने कहा कि हमारे देश की आजादी के लिए अनेकों देशवासियों को त्याग व बलिदान करना पड़ा था, हमें उनके योगदान को याद रखते हुए देश के लिए कुछ ना कुछ जरूर करना चाहिए ।
रेडियंट चिल्ड्रन हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. अनूप पालीवाल और डॉ. धीरज दीवाकर ने बताया कि रैली के माध्यम से हमने ये प्रयास किया है कि महिलाएं अपने व बच्चां की शारीरिक समस्याओं को गंभीरता से लें और समय पर चिकित्सा उपचार की ओर कदम बढ़ाएं। भविष्य में भी कई नए आयोजन किये जायेंगे।