11 चेतक वाहनों को कलेक्ट्रेट से किया कलेक्टर-एसपी ने रवाना
उदयपुर। जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा एवं एसपी विकास शर्मा ने जी-20 शेरपा बैठक के लिए तैयार कराई गई 11 चेतक गाड़ियों को और अधिक रिनोवेट एवं विभिन्न प्रकार की नवीन सुविधाओं से लेस बनाने के पश्चात शहर की सुरक्षा व्यवस्था हेतु सोमवार शाम को कलेक्ट्रेट से रवाना किया।
ये चेतक वाहन अलग अलग थाना क्षेत्रों में रहेंगे और शहरवासियों की सुरक्षा में उपयोगी साबित होंगे। एसपी विकास शर्मा ने बताया कि इन चेतक गाड़ियों को जी 20 शेरपा बैठक के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर तैयार करवाया गया था जिनको अब और भी अधिक बेहतर बनाकर तथा कमियों को दूर कर शहरवासियों के लिए तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि इन चेतक वाहनों पर संबंधित थानों के संपर्क नंबर एवं हेल्पलाइन नंबर भी लिखे गए हैं। चेतक वाहनों से शहर में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने में मदद मिलेगी।