उदयपुर। स्कूली विद्यार्थियों में बढ़ते हुए तनाव को लेकर पेसिफिक यूनिवर्सिटी एवं शिक्षा विभाग उदयपुर विशेष करियर काउंसलिंग सत्रों “अपने करियर को दे नई उड़ान“ का आयोजन प्रत्येक शनिवार को करेगा। इसके अंतर्गत देश के ख्यातनाम शिक्षाविदों द्वारा विभिन्न रोजगार विकल्पों पर विशेष रूप से चर्चा की जावेगी। उदयपुर जिले के 100 से अधिक विद्यालयों में विशेषज्ञों की पैनल चर्चा का यूट्यूब पर सीधा प्रसारण पेसिफिक यूनिवर्सिटी के यूट्यूब चैनल पर किया जाएगा। लाइव बटन पर क्लिक करते ही वार्ता को सुना जा सकता है। दस हजार से अधिक विद्यार्थी विद्यालयों में प्रोजेक्टर एवं स्मार्ट टीवी के माध्यम से इस आयोजन के तहत प्रशिक्षित होंगे।
चीफ डिस्ट्रिक्ट एजुकेशन ऑफिसर महेंद्र कुमार जैन के अनुसार स्कूली स्तर पर विद्यार्थी कई बार इस दुविधा में रहते हैं कि वे किस विषय या संकाय में अध्ययन करें जिससे कि उन्हें अच्छा रोजगार मिले। शिक्षा विभाग का यह प्रयास रहता है कि विद्यार्थियों को करियर संबंधी मार्गदर्शन यथा समय उपलब्ध करवाया जाए। पेसिफिक के साथ करियर काउंसलिंग सत्रों में विद्यार्थियों को बदलते परिदृश्य में उभरते हुए नवीन करियर की विस्तृत जानकारी मिलेगी।
पेसिफिक समूह के पेट्रन प्रोफेसर बी.पी. शर्मा ने बताया कि विद्यार्थियों पर आईआईटी और मेडिकल की परीक्षाओं का अत्यधिक बोझ पड़ जाता है कई विद्यार्थी इसे सहन नहीं कर पाते और तनाव एवं अवसाद का शिकार हो जाते हैं। चिंता का विषय है कि देश में औसतन हर घंटे एक विद्यार्थी आत्महत्या कर रहा है। नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के मुताबिक विगत 5 वर्ष के मुकाबले इस वर्ष आत्महत्या की दर सर्वाधिक पहुंच गई है। 13000 से अधिक विद्यार्थियों ने एक वर्ष में आत्महत्या की है।
सीरिज संयोजक डीन पी.जी. स्टडीज प्रोफेसर हेमन्त कोठारी के अनुसार विद्यार्थियों को विभिन्न करियर विकल्पों की विस्तृत जानकारी दी जावें तो वे अपनी क्षमता अनुसार विवेकपूर्ण निर्णय लेते हुए तनाव मुक्त रहेंगे और कोई भी अनहोनी नहीं होगी। पेसिफिक यूनिवर्सिटी द्वारा की गई यह पहल इस समस्या के समाधान में अवश्य ही सार्थक योगदान देगी।
पेसिफिक वि.वि. प्रेसिडेंट प्रो के.के.दवे ने बताया कि विद्यार्थियों के लिए इन परिचर्चाओं का आरंभ 23 सितंबर से होगा जिसके मुख्य वक्ता देश की प्रथम स्किल यूनिवर्सिटी, श्री विश्वकर्मा स्किल यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर राज नेहरू होंगे। वार्ता का समय प्रातः 11 से 11ः40 तक रहेगा। इसकी विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
प्रोफेसर कोठारी ने आग्रह किया कि आधिकाधिक अभिभावकों को भी इन परिचर्चाओं को अवश्य सुनना चाहिए जिससे वे बच्चों को सही मार्गदर्शन दे सकें। सीरिज के पोस्टर विमोचन अवसर पर एडिशनल डिस्ट्रिक्ट एजुकेशन ऑफिसर डॉ. दिनेश बंसल, सीनियर लेक्चरर डाइट गिरिश चौबीसा, प्रो. खेल शंकर व्यास और डॉ. अनुराग मेहता भी मौजूद थे।