प्रथम पी.पी. सावनी फीडे इन्टरनेशनल रेटिंग चेस टूर्नामेन्ट
उदयपुर। सूरत में हुई किंग्सव चेस एकेडमी, गुजरात की मेजबानी में पी.पी. सावनी फीडे इन्टरनेशनल रेटिंग चेस टूर्नामेन्ट में चेस इन लेकसिटी के शातिरों का धमाकेदार प्रदर्शन रहा।
प्रशिक्षक विकास साहू ने बताया कि प्रतियोगिता में केन्द्रिय विद्यालय के उपप्राचार्य रिषी कुमार त्रिवेदी ने 7.5 अंक बनाकर बेस्ट अनरेटेड में तीसरा स्थान हासिल कर दो हजार रुपए नकद व ट्राफी जीती व 1851 का रेटिंग परफोरमेन्स दिया। स्वयं भार्गव ने अपनी फीडे रेटिंग की योग्यता हासिल कर 1445 का रेटिंग परफोरमेन्स दिया। हर्षित शर्मा, मुदित बाबेल 6.5 अंक, सुधाकर 6 अंक, निखिल यादव, मंथन चित्तौड़ा 5.5 अंक, अर्पिता जैन, योगेश हिंगड़, युगांश शुक्ला 5 अंक, स्वयं भार्गव, विभव पामेचा 4 अंक, ओजस शुक्ला, अनिरूद्ध जैन 3.5 अंक, यश जैन 3 अंक, हिमांग जोशी 2.5 अंक बनाकर प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया व फीडे आर्बिटर राजेन्द्र तेली व विकास साहू ने प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका अदा की।
प्रतियोगिता में इजिप्ट, श्रीलंका व भारत के कुल 600 से अधिक खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया। यह जानकारी प्रशिक्षक विकास साहू ने दी।