Archive for January 18th, 2014

‘प्रताप के आदर्शों को अपनाएं’
महाराणा प्रताप की 417 वां पुण्य स्मरण दिवस उदयपुर। महाराणा प्रताप की 417 वीं पुण्तिभा थि की पूर्व संध्या पर शनिवार को प्रतापनगर स्थित उपभोक्ता भण्डार परिसर में महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर बजरंग सेना मेवाड़ ने पुष्पांजलि तथा दीप प्रज्वलन कर स्मरण किया।

लगा कि वाकई आया है ‘टाइगर’
पुलिस अधीक्षक की पहली क्राइम मीटिंग उदयपुर। अब शहर में बिना अनुमति कोई जुलूस नहीं निकल सकेंगे। अक्सर ऐसा होता है कि बिना अनुमति जुलूस निकाले जाते हैं। क्षेत्र में निकलने पर संबंधित थाना जांच करें और अनुमति नहीं होने पर कठोर कार्रवाई करें। कुछ ऐसे ही कडे़ फैसलों के साथ ‘टाइगर’ ने अपनी पहली […]

दंत व नेत्र रोग शिविर में 245 रोगियों का उपचार
उदयपुर। रोटरी क्लब मेवाड़, मेवाड़ हाईटेक इंजीनियरिंग एवं एस. एम. टाया चेरिटेबल आई हॉस्पिटल के तत्वावधान में आज मेवाड़ हाइटेक इंजिनियरिंग परिसर लगाए गए निशुल्कह दंत एवं नेत्र रोग चिकित्सा शिविर में 245 रोगियों की जांच कर उपचार प्रदान किया गया।

स्वच्छता में सहभागिता, तकनीक व क्रियान्वयन जरूरी
निर्मल भारत अभियान की सफल क्रियान्विति पर कार्यशाला उदयपुर। गांवों में केवल स्वच्छ शौचालय ही नहीं बने वरन् वे सुन्दर व सुरक्षित भी हो, ताकि महिला, पुरुष, बच्चों एवं बुजुर्गों में उनके उपयोग का आकर्षण एवं प्रवृति बढ़े। स्वच्छता सुनिश्चित करने में समुदाय की सहभागिता, उपयुक्त तकनीकी एवं उपयुक्त क्रियान्वयन आवश्याक है।

आखिर क्यों हो ऐसी सभाएं!
उदयपुर। समस्याएं हैं, उन पर बैठकें, सभाएं होती हैं और बिना किसी नतीजे के समाप्तप हो जाती हैं। कुछ इसी तर्ज पर बिना किसी नतीजे के समाप्त होने वाली सभाओं पर आधारित है नाट्यांश का नुक्कड़ नाटक सभा का सार जिसका मंचन रविवार शाम 5.41 बजे फतहसागर की पाल पर किया जाएगा।

भाषा-साहित्य के मूल्यांकन पर संगोष्ठी 23 से
सुविवि के हिंदी विभाग का आयोजन उदयपुर। सुविवि के हिन्दी विभाग एवं राष्ट्रीय परीक्षण सेवा-भारत, भारतीय भाषा संस्थान, मैसूर के तत्वावधान में 23-24 जनवरी को ‘‘नई सदी की चुनौतियों के संदर्भ में भाषा और साहित्य का मूल्यांकन‘‘ विषयक राष्ट्रीय संगोष्ठी होगी।

केन्द्रीय होम्योपैथी परिषद के उपाध्यक्ष आज उदयपुर में
उदयपुर। केन्द्रीय होम्योपैथी परिषद्, नई दिल्ली के उपाध्यक्ष डॉ. अरूण भस्मे रविवार को उदयपुर आएंगे। वे यहां जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के संघटक होम्योपैथी चिकित्सा महाविद्यालय द्वारा आयोजित प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं के इंडक्शन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में हिस्सा लेंगे।
पाठक दीर्घा