Udaipur. उदयपुर चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इन्डस्ट्री द्वारा शुक्रवार को दोपहर 4 बजे चैम्बर भवन के पी. पी. सिंघल सभागार में ‘निर्यात बन्धु योजना अन्तर्गत निर्यात संवर्धन’ विषय पर परिचर्चात्मक संगोष्ठी होगी।
चैम्बर के अध्यक्ष महेन्द्र टाया ने बताया कि संगोष्ठी में विदेश व्यापार विभाग (डीजीएफटी) के संयुक्त महानिदेशक वीरेन्द्र सिंह मुख्य वक्ता होंगे। कॉनकोर, जयपुर के महाप्रबन्धक ललित के. बोहरा कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि तथा केन्द्रीय उत्पाद शुल्क विभाग के सहायक आयुक्त नरेश बुन्देल कार्यक्रम में विशेष अतिथि रहेंगे।
संगोष्ठीय में आयातकों व निर्यातकों हेतु ‘निर्यात बन्धु योजना अन्तर्गत वित्तीय सहायता योजनाएं’ विषय पर प्रतिभागियों को जानकारी प्रदान की जाएगी। मानद महासचिव आशीष छाबडा़ ने बताया कि संगोष्ठी में डीजीएफटी विभाग के अधिकारियों द्वारा प्रतिभागियों को आयात एवं निर्यात सम्बन्धी विभिन्न प्रक्रियाओं के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान करेगें तथा आयातकों एवं निर्यातकों की शंकाओं एवं समस्याओं के समाधान करेंगे। इस संगोष्ठी में शहर के प्रमुख आयातकों एवं निर्यातकों के साथ-साथ निर्यात व्यापार से जुडऩे के इच्छुक उद्यमी भाग लेंगे।