Udaipur. कांग्रेस के रेल मंत्री के रूप में 1995 के बाद पहली बार पवन बंसल द्वारा मंगलवार को लोकसभा में पेश रेल बजट में हालांकि दक्षिण राजस्थान को कुछ मिला लेकिन फिर भी उम्मीदों के अनुरूप नहीं रहा। उदयपुर को सिर्फ दो सौगातें मिलीं। वो भी रेलगाड़ी के विस्तार में। एक अजमेर-जलपाईगुड़ी को उदयपुर तक तथा रतलाम-चित्तौड़गढ़ को उदयपुर तक।
उदयपुर अहमदाबाद आमान परिवर्तन के लिए राशि की काफी उम्मीतद थी, जिसकी कोई घोषणा नहीं हुई। उदयपुर चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इन्डस्ट्रीज के पूर्व अध्यक्ष व उद्योपगति के. एस. मोगरा ने बताया कि रेल बजट संभाग के लिए ठीक ठाक कहा जा सकता है क्योंकि रेल मंत्री ने भीलवाड़ा में नई कोच फैक्ट्री, मावली-बड़ीसादड़ी आमान परिवर्तन की घोषणा, जलपाईगुड़ी-अजमेर ट्रेन को उदयपुर तक बढ़ाने, रतलाम-चित्तौड़ को उदयपुर तक बढ़ाने की घोषणा की है। इसके अलावा नई रेल की घोषणा भी नहीं हुई।
राजस्थान टूर्स ट्रेवल्स प्रा. लि. के उपाध्यक्ष हिमांशु शर्मा ने बताया कि रेल मंत्री ने पर्यटन क्षेत्रों के लिए ऐसा कुछ नहीं किया जिससे पर्यटकों की संख्या में वृद्धि हो सके। कापी पॉपुलर गाड़ी शताब्दी को उदयपुर तक चलाने के लिए सभी को उम्मीद थी लेकिन ऐसा नहीं होने से पर्यटन क्षेत्रों से जुड़े कारोबारियों में काफी निराशा का माहौल है। रेल मंत्री ने पर्यटन शहरों के लिए इन्टरसिटी में 1-1 पर्यटकों के लिए कोच जोडऩे की घोषणा से निश्चित रूप से पर्यटन शहरों के काफी लाभ होगा। टूरिस्ट डेस्टीनेशन पर उदयपुर रेलवे स्टेशन को मॉडल स्टेशन कह रखा है लेकिन मॉडल स्टेशन जैसी सुविधाएं आज तक यहां उपलब्ध नहीं हो पाई है।
उदयपुर चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इन्डस्ट्रीज के अनुसार उदयपुर के लिए दो ट्रेनों की घोषणा स्वागत योग्य है। देश में चार सौ स्टेशनों पर वृद्धों के लिए लिफ्ट सुविधा सराहनीय है लेकिन यदि इन स्टेशनों पर वृद्धजनों के लिए ट्रोली की व्यवस्था की भी घोषणा होती तो अच्छा रहता। उद्योपगति वीरेन्द्र सिरोया ने बताया कि रेल मंत्री ने प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी दक्षिणी राजस्थान के लिए कूछ नया नहीं किया है। बेक डोर से फ्यूल पर सरचार्ज लगाना एक तरह से किराया वृद्धि ही है। इस सरचार्ज से रिजर्वेशन पर किराया बढ़ेगा। तत्काल टिकट पर अधिक पैसे देने होंगे तथा केन्सलेशन पर अधिक पैसे कटेंगे। रेल मंत्री जयपुर, जोधपुर, बीकानेर संभाग को कुछ न कुछ तोहफा दिया लेकिन उदयपुर संभाग को तोहफे से महरूम रखा। रेलवे में हेल्पलाईन सुविधा व ई-टिकट बुकिंग का समय 23 घंटे करने से जनता को काफी लाभ होगा।
उधर कांग्रेस के संभागीय प्रवक्ता पंकज शर्मा ने रेल बजट में राजस्थान को 14 नई ट्रेनें देने और 12 के फेरे बढ़ाए जाने का स्वागत किया हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री और केन्द्रीय मंत्री सी. पी. जोशी के प्रयास बजट में सफल रहे। भीलवाड़ा में इलेक्ट्रिकल-मल्टीपल मेमू कोच फैक्ट्री के निर्माण से प्रदेश के विकास की गति को नया आयाम मिलेगा। शर्मा ने मावली-बड़ीसादड़ी आमान परिवर्तन और दिल्ली अहमदाबाद लाइन को विद्युतीकरण करने की घोषणा का भी स्वागत किया।
भाजपा नेता धर्मनारायण जोशी, प्रकाश अग्रवाल, विजय प्रकाश विप्लवी, नरेश पंवार, भाजयुमो पूर्व जिला प्रभारी गोविन्द दीक्षित व आजाद उदावत ने संयुक्त वक्तव्य में रेल बजट को मेवाड़ वागड़ क्षेत्र के लिए आशाहीन बताया। इन्होंने कहा कि रेल बजट में जनजाति बहुल संभाग के बांसवाडा जिला मुख्यालय को रेल से जोडने, मावली-मारवाड़ रेल लाइन के आमान परिवर्तन, मावली-बडी़सादडी़ रेल लाइन को नीमच तक बढा़ने, उदयपुर-अहमदाबाद रेल लाइन के आमान परिवर्तन सहित कई अपेक्षाएं थी, लेकिन रेलमंत्री ने उदयपुर संभाग को निराश किया। भारतीय जनता पार्टी के विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचन्द कटारिया, प्रदेश मंत्री प्रमोद सामर ने कहा कि सरकार का यह रेल बजट आम जनता के साथ छलावा, विशेषकर मेवाड़ के साथ सौतेला व्यवहार किया गया है। पार्टी ने रेल बजट को हतोत्साहित करने वाला बताया।