भामाशाह जयन्ती समारोह कल
udaipur. ‘विजय’ जैन युवक परिषद द्वारा रविवार 23 जून को हिरण मगरी से.4 स्थित विद्यानिकेतन स्कूल में आयोजित होने वाले भामाशाह जयन्ती समारोह में 10 भामाशाहों का सम्मान किया जाएगा। कार्यक्रम के प्रेरणा पाथेय प्रतिपक्ष नेता गुलाबचन्द कटारिया जबकि मुख्य अतिथि समाज सेवी किरणमल सावनसुखा होंगे। कार्यक्रम प्रात: 10 बजे प्रारम्भ होगा।
परिषद के संरक्षक अनिल नाहर ने बताया कि सम्मान समरोह में 10 भामाशाहों मुबंई निवासी नरेश लोढ़ा,अभय चतुर, हरीश कोठारी,ऋषभ भाणावत, नानालाल वया,नरेश गोधा,प्रवीण सरूपरिया, अहमदाबाद निवासी अरविन्द जैन, आकोला निवासी प्रमोद सामर, नरेश बोल्या को सम्मानित किया जाएगा।
परिषद अध्यक्ष राजेश खमेसरा ने बताया कि कार्यक्रम में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शान्तिलाल चपलोत के आशीर्वचन होंगे जबकि अध्यक्षता अखिल भारतीय श्रावक संघ के अध्यक्ष उम्मेदमल गांधी करेंगे। समारोह में समाजसेवी मांगीलाल लुणावत,श्री नाकोड़ा ज्योतिष कार्यालय के कांतिलाल जैन के अतिरिक्त जिला प्रमुख मधु मेहता, महापौर रजनी डंागी,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रसन्न कुमार खमेसरा, ओसवाल बड़े साजन सभा के अध्यक्ष दिलीप सुराणा,ओसवाल सभा के अध्यक्ष कन्हैयालाल मेहता,श्री महावीर युवा मंच संस्थान के मुख्य संरक्षक राजकुमार फत्तावत, महावीर युवा मंच के मुख्य संरक्षक प्रमोद सामर,यशवन्त आंचलिया विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
सचिव राजेन्द्र जैन ने बताया कि समारोह पश्चात आयोजित भोज में परिषद द्वारा चलायी जा रही मुहिम के तहत 21 व्यजंन ही बनाये जा रहे है। कार्यक्रम में 21 व्यंजन पर सभी की सहमति लेने के प्रयास किए जाऐंगे। कार्यक्रम में जैन समाज के लगभग 10 हजार लोगों के भाग लेने की संभावना है।