उदयपुर/फतहनगर. करते करते भी आखिर आचार संहिता लग ही गई लेकिन क्याध उदयपुर और क्याु फतहनगर…। सड़कें कहीं की भी नहीं सुधर पाई। पूरे शहर में सड़कों का हाल बुरा है। और तो और पर्यटकों के शहर में प्रवेश मार्ग उदियापोल की सड़क अब तक सुधर नहीं पाई है।
आचार संहिता लगने से पहले नगर निगम ने काफी कार्यादेश जारी कर दिए लेकिन सड़कों का कोई धणी धोरी नहीं लगता। पूरे शहर में अब तक काफी सड़कें टूटी फूटी पड़ी हैं। उदियापोल, देहलीगेट, धानमंडी सहित सभी जगह सड़कें क्षतिग्रस्ती हैं।
फतहनगर। बारिश में टूटी सडक़ को दुरस्त करने के टेंडर हो चुके हैं लेकिन काम शुरू करने में हो रही देरी से लोग नाराज हैं। लोगों का कहना है कि धूणी से ईंटाली चौराहा तक सडक़ की दुर्दशा देखते ही बाहर से आने वाले नगर की दशा का अंदाजा लगा सकते हैं। यदि मुख्य मार्ग ही ऐसा है तो नगर की अन्य सडक़ों के हालात कैसे होंगे। नगर के बीच से गुजर रहे इस मार्ग में जलदाय विभाग के सामने,पेंच वाले बावजी के सामने, विनायक पैलेस के सामने, अम्बेश पावनधाम के सामने, पेट्रोल पम्प के सामने, रोड़वेज बस स्टेण्ड के बाहर, मण्डी के बाहर, शनि मंदिर के सामने एवं ईंटाली चौराहा पर सडक़ पिछले काफी समय से क्षतिग्रस्त है। हालांकि पालिका प्रशासन ने बारिश के कारण अस्थायी उपाय तो किया लेकिन फिर सडक़ खस्ताहाल हो गई। पावनधाम के कोषाध्यक्ष थावरचंद बापना ने पावनधाम के बाहर नाली का क्रॉस ठीक नहीं होने पर पालिका में रोष भी व्यकत किया था। बकायदा बापना ने इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री तक को पत्र भेजा था। बापना ने बताया कि क्रॉस ठीक नहीं होने से पावनधाम में आने वाले श्रद्धालु खासे परेशान होते हैं। जब भी कोई वाहन इस पर से गुजरता है लोगों के कपड़े गन्दे पानी के छींटों से खराब हो जाते हैं। पावनधाम के बाहर ही ऑटो की दुकान करने वाले प्रहलाद गौड़ ने बताया कि इसे लेकर वह पालिका में समस्या बता चुका है लेकिन इसका स्थायी समाधान आज दिन तक नहीं हुआ। चुनाव नजदीक आ चुके हैं तथा यदि इस सडक़ का काम जल्द ही शुरू नहीं हुआ तो इसका खामियाजा सत्ताधारी दल को भुगतना पड़ सकता है। लोगों ने स्वीकृत कार्य चुनाव से पहले शुरू करवाने का आग्रह किया है।
जल्द शुरू होगी मरम्मत
सडक़ मरम्मत को लेकर कार्यादेश जारी हो चुके हैं। बारिश के कारण काम शुरू नहीं हो पा रहा है। जल्द ही सडक़ मरम्मत का काम शुरू हो जाएगा।
गोकलचंद भील, अध्यक्ष नगरपालिका फतहनगर-सनवाड़