फतहनगर. श्रमण संघीय महामंत्री सौभाग्य मुनि कुमुद का वर्षावास इन दिनों मुम्बई के उपनगर गोरेगांव स्थित मेवाड़ भवन में ठाठ बाट के साथ चल रहा है। मुनि के सान्निध्य में ही अम्बेश मेमोरियल संस्थान फतहनगर एवं धनवन्तरि आयुर्वेद सेवा समिति भटेवर के संयुक्त तत्वावधान में 11 नवम्बर को तीन दिवसीय नि:शुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर लगाया जाएगा।
मेवाड़ संघ मुम्बई के अध्यक्ष प्रकाशचन्द्र सांखला के अनुसार 11 से 13 नवम्बर तक चलने वाले इस शिविर में सुबह 11.30 से शाम 4 बजे तक जांच, परामर्श एवं चिकित्सा की जाएगी। शिविर में सौभाग्यमुनि के अलावा चैतन्यमुनि, कोमल मुनि, महासती डॉ.चन्द्रप्रभा, नवदीक्षिता जीनप्रभा आदि का सानिध्य भी मिलेगा। सेवा समिति के संस्थापक देवीलाल मेनारिया ने बताया कि शिविर में श्वास कास, ज्वा इंट पेन, उदर रोग, यकृत रोग के साथ ही महिलाओं में होने वाली ल्यूकोरिया बीमारी का आयुर्वेद पद्धति से चिकित्सा की जाएगी। इसके अलावा रक्तलचाप एवं डायबिटीज की जांच कर उचित परामर्श एवं दवाएं दी जाएगी।