कैंसर दिवस पर निशुल्क कैंसर जांच
उदयपुर। कैंसर का इलाज संभव है लेकिन यह किस्मत से नहीं वरन् जागरूकता से ही इससे बचा जा सकता है। यह एक आनुवांशिकी रोग भी है। समय-समय पर कैंसर के लक्षणों की जांच करा कर हम इससे बच सकते है। कैंसर की जांच के लिए एम. बी. हॉस्पिटल के सामने स्थित जागृति आर्थोपेडिक क्लिनिक पर कैंसर रेाग चिकित्सक डॅा. सचिन अर्जुन जैन के नेतृत्व में 6 से 8 फरवरी तक तीन दिवसीय निशुल्क कैंसर जांच शिविर आयोजित किया जा रहा हैे।
यदि आपका वजन कम हो रहा हो, थकान या बार-बार बुखार आता हो, गर्दन या जबड़े में दर्द हो, लगातार खांसी चलती हो, स्वर बैठ रहा हो, त्वचा पर तिल के आकार में परिवर्तन, कुछ भी निगलने में कठिनाई, अपच, असामान्य रक्क्तस्राव, कड़वा, खट्टा या अप्रिय स्वाद का परिवर्तन होता दिखाई दे तो तुरन्त चिकित्सक से मिलकर इनकी जांच करा कर संभावित हो सकने वाले कैंसर रोग से बचा जा सकता है। तम्बाकू, सिगरेट, शराब और वर्तमान में आम तौर पर बच्चे सर्वाधिक जंक फूड की ओर प्रेरित होते है जो आगे जा कर ये सभी कारण कैंसर को आमंत्रित करते है।
जागरूकता वार्ता : विश्व कैंसर दिवस पर कल्पतरु सुपर स्पेशिलिटी चिकित्सालय तथा कल्पतरु कॉलेज ऑफ नर्सिंग में जागरूकता सेमिनार हुआ। कैंसर से बचने के उपाय तथा इसकी पहचान के तरीके भी बताए गए।
अध्यक्ष डॉ. अखिलेश बिसारिया ने बताया कि कैंसर बहुत बड़ी समस्या है तथा तम्बाकू व धूम्रपान छोड़कर गाजर, टमाटर, फल व हरी सब्जियों का अधिकाधिक उपयोग, प्रोसेस्ड, डिब्बा बन्द व तली चीजें कम खाना, होल ग्रेन (पूरे अनाज) व फाइबर का उपयोग अधिक, कोका कोला आदि नहीं पीने, व्यायाम के द्वारा कैंसर से बचा जा सकता है। खाँसी, पेशाब, मल या उल्टी में खून आना, गाँठ आदि कैंसर के लक्षण हो सकते हैं। महिलाओं में स्तन व ग्रीवा के कैंसर सबसे ज्यादा होते हैं व इससे बचाव का टीका भी उपलब्ध है। इस अवसर पर कैंसर रोगियों के लिये किये गए कार्यों के लिये डॉ. आर. के. अग्रवाल को भी याद किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य सुनीता नटराजन, स्टाफ भी मौजूद थे।