उदयपुर। अब खुशी भी आम बच्चों की तरह सुन पाएगी। साथ ही जल्द ही बोल भी पाएगी। जन्म से इस बीमारी को झेल रही खुशी को यह खुशियां दी है पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल ने जिसका यहां इलाज चल रहा है।
मूल वल्लभनगर तहसील के मोडी़ गांव हाल प्रतापनगर में रहने वाली 12 वर्षीय खुशी के माता-पिता को इस बीमारी का पता खुशी के 2 साल की होने पर चला। माली हालात अच्छे नहीं होने के कारण लम्बे समय से इसका ठीक तरीके से इलाज नहीं हो पा रहा था। जब पीएमसीएच के सचिव राहुल अग्रवाल को इस बारे में पता चला तो उन्होंने इस तरह की बीमारी से आर्थिक रूप से पीडित बच्चों के इलाज का जिम्मा उठाया।
खुशी के पिता रमेश जोशी का कहना है कि यहां सभी स्टाफ के लोगों का पूरा सहयोग मिलता है और हमें खुशी है कि हमारी बिटिया सुनने के साथ-साथ जल्दी बोलने भी लगेगी।
पीएमसीएच के सचिव राहुल ने बताया कि पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल की स्थापना का मकसद हर जरूरतमंद को निशुल्क इलाज मुहैया कराना हैं। हमारी कोशिश हमेशा यही रहेगी कि सामाजिक सरोकारों को निभाते हुए हम खुशी जैसी लडकियों के साथ-साथ हर दीन-हीन और जरूरतमन्द की मदद कर सके।