‘तुसी ग्रेट हो’ ब्रोशर का विमोचन
उदयपुर। उदयपुर के समस्त महिला क्लबों ने आज ऐश्वर्या कॉलेज प्रांगण में होली मिलन कार्यक्रम हुआ जिसमें रोटरी क्लब, लायंस क्लब, सखी, लेकसिटी क्लब, जैन जागृति, मोनालिसा आदि की सदस्याओं ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महाराणा भूपाल चिकित्सालय की प्रशासनिक अधिकारी भारती राज ने कहा कि प्रत्येक महिला को आत्मविश्वास बढ़ाने एवं अपनी शक्तियों को पहचान उनको आगे बढ़ाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण पर आधारित कार्यक्रम ‘तुसी ग्रेट हो’ के ब्रोशर विमोचन किया गया। अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम प्रभारी डॉ. ऋतु वैष्णव ने किया ।
तीन दिवसीय कार्यशाला 9 मई से-डॉ. ऋतु वैष्णव ने ‘तुसी ग्रेट हो’ कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि ‘तुसी ग्रेट हो’ कार्यक्रम पर आधारित तीन दिवसीय कार्यशाला आयोजन 09-11 मई तक किया जायेगा। जिसका मुख्य उद्धेश्य महिलाओं में आत्मनिर्भरता का विकास के साथ-साथ उनकी उद्यमिता को प्रोत्साहित करने हेतु मंच प्रदान करना है। कार्यक्रम के अन्तिम दिन 11 मई को विभिन्न प्रतियोगिताओं तथा हुनर प्रदर्शन के बाद निर्णायकों द्वारा सर्वश्रेष्ठ महिला को ‘तुसी ग्रेट हो’ का ताज पहनाया जायेगा। इस कार्यक्रम के लिए अशोका पैलेस व रोटरी क्लब उदय द्वारा सहयोग किया जा रहा है। अत: में अशोका पैलेस के निदेशक मुकेश माधवानी ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. हरलीन नरूला ने किया।