मेवाड़ समारोह एवं राजस्थान दिवस पर होंगे विविध कार्यक्रम
उदयपुर। राजस्थान के स्थापना दिवस 30 मार्च तथा मेवाड़ समारोह के तहत 2 से 4 अप्रैल तक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ गणगौर सवारी प्रतियोगिता, हॉर्स शो, नाव प्रतियोगिता एवं काइट शो पर्यटकों एवं शहरवासियों को विशेष रूप से आकर्षित करेंगे।
पर्यटन विभाग के उपनिदेशक ने बताया कि राजस्थान स्थापना दिवस पर सूचना केन्द्र में राजस्थान के विकास को दिग्दर्शित करती हुई प्रदर्शनी लगाई जाएगी। फतहसागर की पाल पर शाम 7 बजे से पर्यटन विभाग द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा जिसमें राजस्थानी लोक कलाकारों द्वारा घूमर, चरी नृत्य, तेरहताल, लंगा इत्यादि प्रस्तुतियां दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि मेवाड़ समारोह के तहत 2 अप्रैल को सायं 4 बजे से घण्टाघर से गणगौर घाट तक विभिन्न समाजों की गणगौर सवारी, शोभायात्रा निकाली जाएगी और सर्वश्रेष्ठ गणगौर सवारी प्रतियोगिता का आयोजन भी होगा। इसी दिन सायं 6 से 7 बजे तक बंशी घाट से गणगौर घाट तक शाही गणगौर नाव की शोभायात्रा निकाली जाएगी। उन्होंने बताया कि गणगौर घाट पर सायं 7 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं भव्य आतिशबाजी के कार्यक्रम होंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 3 अप्रैल को प्रात: 10 बजे से फतहसागर में नाव दौड़ प्रतियोगिता, सायं 7 बजे से गणगौर घाट पर सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं राजस्थानी वेशभूषा प्रतियोगिता के तहत सर्वश्रेष्ठ विदेशी युगल का चयन किया जाएगा। 4 अप्रैल को प्रात: 11 बजे से सायं 7 बजे तक फतहसागर की पाल पर ‘काइट शो‘, गांधी ग्राउण्ड पर प्रात: 9 से सायं 4 बजे तक ‘हॉर्स शो‘ एवं सायं 4 से 6 बजे तक नेहरू गार्डन एवं फतहसागर पाल पर सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। उन्होंने बताया कि 4 अप्रैल को ही फतहसागर की पाल पर सांय 7 बजे से पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र, यूआईटी एवं नेहरू युवा केन्द्र द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, मिस्टर एवं मिस मेवाड़ प्रतियोगिता होगी। साथ ही गोगुन्दा में सायं 7 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।