करीब दो घंटे तक होगा मुख्यी कार्यक्रम, दो दिन तक होंगे सांस्कृखतिक कार्यक्रम, राज्यस्तरीय स्वाधीनता दिवस समारोह, पुलिस व्यवस्था चाक चौबंद
उदयपुर। राज्यस्तरीय स्वाधीनता दिवस के मुख्य समारोह की फुल ड्रेस रिहर्सल मंगलवार को हुई, जिसमें रणबांकुरों के अदम्य साहस का पुलिस जवानों के साहसिक प्रदर्शन ने परिचय दिया।
अति. पुलिस महानिदेशक राजीव दासोत, जिला कलक्टर आशुतोष एटी पेडणेकर, आईजी गोविन्द नारायण, पुलिस अधीक्षक अजयपाल लाम्बा एवं वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों ने रिहर्सल के तहत सभी कार्यक्रमों की बारीकी से समीक्षा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
अधिकारियों ने वीवीआईपी, वीआईपी आगमन, बैठक व्यवस्था, पुरस्कार वितरण, परेड निरीक्षण सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। लगभग 2 घण्टा 7 मिनट के लिए इस कार्यक्रम में पुलिस जवानों के साहसिक करतब जहां दांतों तले अंगुली दबाने को विवश करने वाले हैं वहीं जनजाति बालिकाओं का जुडो प्रदर्शन ‘सशक्त बालिका सशक्त राजस्थान‘ का संदेश देगा।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में 1225 छात्र-छात्राएं एवं 200 लोक कलाकारों का नृत्य शामिल है जिसमें गोवा का घोडा़ मोरनी, बाड़मेर का गेर, कोटा का चकरी, अजमेर का घूमर, गुजरात का मोरासी, मेवाड़ का गवरी आदि नृत्यों में देश की अनूठी संस्कृति समाहित हैं। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का निर्देशन प्रख्यात कोरियोग्राफर भानु भारती का है। प्रत्येक कार्यक्रम में महिलाओं की अच्छी भागीदारी है, उन्होंने मोटर साइकिल साहसिक प्रदर्शनों में भी अपने जज्बे की छाप छोडी़ है। संयोजन डॉ. ज्योति जोशी एवं गोपाल सोनी करेंगे।
दो दिवसीय कार्यक्रमों की रहेगी धूम
जिला कलक्टर आशुतोष एटी पेडणेकर ने बताया कि 14 अगस्त को सायं 4 से 5 बजे तक सीमा सुरक्षा बल द्वारा प्रशिक्षित ऊंट सवारों द्वारा भोपाल नोबल्स कॉलेज मैदान पर रोचक प्रदर्शन किया जायेगा। इसी दिन सहेलियों की बाडी़ उद्यान में सायं 5.45 बजे से एट होम कार्यक्रम होगा। स्वाधीनता दिवस की पूर्व संध्या पर 14 अगस्त को रेलवे ट्रेनिंग संस्थान मैदान पर शाम 7.50 से विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘स्पंदन 2014‘ का रंगारंग आयोजन होगा। 15 अगस्त को सुबह 9.05 बजे से महाराणा भूपाल स्टेडियम पर राज्य स्तरीय स्वाधीनता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण, परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रम, राजस्थान पुलिस द्वारा हॉर्स शो एवं मोटर साइकिल शो आदि कार्यक्रम होंगे। मुख्य समारोह स्थल पर एयरफोर्स, आकाशगंगा टीम द्वारा पुष्प वर्षा की जायेगी। इसी दिन प्रात: 11.30 बजे फतहसागर झील में नौकायन, बोट रेसिंग, कयाकिंग प्रदर्शन तथा सायं 7.15 बजे फतहसागर पाल पर लेजर शो व लाईव म्यूजिक आदि कार्यक्रम होंगे। 15 अगस्त को सायं 4 से 5 बजे तक भोपाल नोबल्स कॉलेज मैदान पर पोलो मैच होगा तथा रात्रि 8 बजे से शहर के पांच चयनित प्रमुख चौराहों पर आकर्षक आतिशबाजी की जायेगी। 15 अगस्त की सुबह 7 बजे शहर के विभिन्न स्थानों से महाराणा भूपाल स्टेडियम तक छात्र-छात्राओं द्वारा प्रभातफेरी का आयोजन भी होगा।
स्पंदन 2014 में नूतन अभिनव होंगी प्रस्तुतियां
पूर्व संध्या 14 अगस्त की शाम 6.30 पर रेलवे प्रशिक्षण केन्द्र के मैदान पर होने वाली इस सांस्कृतिक संध्या में राजस्थान के मेवाड़ सहित सभी अंचल में किये जाने वाले लोकनृत्यों की एकरूपता और नृत्य संयोजन की एक फैन्टेसी देखने वालों को मंत्रमुग्ध कर देगी। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेगी।
स्वतंत्रता दिवस सांस्कृतिक संध्या ‘स्पंदन 2014‘ के समन्वयक मेघराज लोहिया ने बताया कि राजस्थानी लोकनृत्य-लोककलाकारों के लिए एक विशेष थीम सोंग की रचना की गई है। लोक कलाकार स्थानीय लोक वेशभूषा में मूलधुन पर नृत्य करेंगे तथा राजस्थान की गौरवगाथा और कार्यक्रम के थीम सोंग पर सामुहिक नृत्य के साथ नयनाभिराम दृश्य की रचना करेंगे। इस दृश्य व नृत्य संयोजन में रंगीन रोशनी व आकाशीय दीपक भी झिलमिलाकर 68वें स्वतंत्रता दिवस का स्वागत करेंगे।
मादरे-वतन की सरजमी को होगा नमन : देशभक्ति के जज्बातों का सैलाब आज भी हमे मातृभूमि के लिए न्यौछावर करने वालों के प्रति आस्था पैदा करता है। स्पंदन 2014 में देशभक्ति का यही विराट स्वरूप दिखाई देगा। समन्वयक लोहिया ने बताया कि देशभक्ति का विशाल कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले देश के कलाकार उदयपुर में अपनी कला की अभिव्यक्ति करेंगे। महान राष्ट्रगीत वंदे मात्रम की भी अलख जगाई जाएगी।
कृष्णावतार की शानदार प्रस्तुति होगी : लोहिया ने बताया कि जगदीश मन्दिर, मीरा भक्ति की अनन्य भूमि और नाथद्वारा में श्रीनाथजी श्रद्घा व जनमाष्टमी पर्व भी नजदीक होने के पवित्र संयोग को देखते हुए श्री कृष्णावतार कार्यक्रम की शानदार प्रस्तुति देश के लोकप्रिय कलाकारों द्वारा की जाएगी।
विशेष मंच, विशेष द्वार, विशेष लाइट एण्ड साउण्ड : समन्वयक ने बताया कि स्पंदन-14 के सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए 40 गुणा 80 आकार का उदयपुर सिटी पैलेस की झलक पर आधारित भव्य सैट व त्रिपोलिया बाजार की झलक लिए स्वागत द्वार आकर्षण का केन्द्र होंगे। विशेष तकनीकी विशेषज्ञता के साथ लाइट एण्ड साउंड भी कार्यक्रम के आकर्षण का केन्द्र होंगे। कलाकारों के उपयोग में कला प्रस्तुतियों की विशिष्ट सामग्री भी यहॉ कार्यक्रम स्थल पर ही कला श्रमिकों द्वारा तैयार की जा रही है।
पेडो़ं के झुरमुट पर तैरेंगे स्वतंत्रता दिवस के शुभकामना संदेश
रेलवे प्रशिक्षण केन्द्र ग्राउण्ड मैदान में हरे पे$डो के सुहावने झुरमुट पर जब स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं रंग बिरंगी रोशनी के साथ तैरेंगी तो एक अलग समा बन जाएगा। यह नजारा होगा राज्य स्तरीय स्वाधीनता दिवस समारोह पूर्व संध्या ‘स्पंदन-2014‘ में जब कार्यक्रम स्थल पर हरे पेडो़ं पर लेजर स्क्रोल बोर्ड से शुभकामनाएं संदेश झिलमिलाते दिखाई देंगे। कार्यक्रम समन्वयक मेघराज लोहिया ने बताया कि लेजर किरणों की विशेष तकनीक पर आधारित प्रस्तुति के लिए 14 अगस्त को मुम्बई से विशेष टीम पहुंचेगी। यह टीम सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान स्वतंत्रता दिवस की 68वीं सालगिरह मुबारकबाद सहित विविध तरह के संदेशों का बहाव लेजर लाईट से पेडो़ं पर करेंगे।
रेडियम से बने रिस्ट बेंड दर्शकों के हाथों में चमकेंगे
समन्वयक मेघराज लोहिया ने बताया कि रेडियम आधारित कलाई पर बंधने वाले विशेष बेंड सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रवेश करने वाले दर्शकों में वितरित किये जायेंगे। इस रिस्ट बैंड पर ‘आई लव इंडिया‘ लिखा होगा तथा हाथ ऊपर करते ही यह बेंड चमक के साथ दिखाई देगा। इससे पूरे मैदान में दर्शकों के हाथ पर बेंड की चमक दिखाई देगी।
पुलिस की तैयारियां चाक-चौबंद
राज्यस्तरीय स्वाधीनता दिवस समारोह पर मुख्यमंत्री एवं अन्य अति महत्वपूर्ण व्यक्तियों की सुरक्षा एवं आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के लिए सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था हेतु जिला पुलिस ने चाक-चौबन्द व्यवस्थाएं की हैं।
पुलिस महानिरीक्षक गोविन्द नारायण पुरोहित ने बताया कि समस्त व्यवस्थाओं की कमान पुलिस अधीक्षक अजय पाल लाम्बा के नेतृत्व में रहेगी। गुरूवार को भूपाल नोबल्स संस्थान परिसर में होने वाले कैमल टैटू शो, राज्यपाल द्वारा दिया जाने वाला ‘एट होम’ तथा रात्रि में रेल्वे ट्रेनिंग ग्राउण्ड में राज्यस्तरीय सांस्कृतिक संध्या तथा अगले दिन राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह व उसके बाद फतहसागर की पाल पर होने वाले कार्यक्रमों के लिए जिला पुलिस बल सहित 7 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, 21 पुलिस उप अधीक्षक, 20 निरीक्षक, 50 उप निरीक्षक एवं सहायक उप निरीक्षक तथा 700 हैड कांस्टेेबल एवं कांस्टेलबल तत्पर हैं।
यातायात, पार्किंग एवं रूट लाइनिंग की व्यवस्थाओं के लिए एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बृजेश सोनी तथा 4 पुलिस उप अधीक्षक, 4 निरीक्षक, 8 उप निरीक्षक तथा सहायक उप निरीक्षक, हैड कानि. एवं कानि. का 150 पुलिसकर्मियों का दल यातायात व्यवस्था सुचारू रखेगा। रिजर्व व्यवस्था के रूप में आरएसी देबारी, हाडी़ रानी बटालियन नारेली अजमेर एवं एमबीसी खेरवाडा़ की कम्पनियां ढाल, लाठी, जैकेट, गैस पार्टी, राईफल पार्टी सहित किसी भी आकस्मिक परिस्थिति के लिए अलर्ट रहेगी। कार्यक्रम स्थलों पर सीआईडी जोन व जिला विशेष शाखा, मेटल डिटेक्टर उपकरणों से सुसज्जित होकर चेकिंग-फ्रिस्किंग कर कार्यक्रमों में जनसाधारण का प्रवेश सुनिश्चित कराएगा। सभी कार्यक्रम स्थलों के आसपास उंची इमारतों, रिहायशी व व्यवसायिक पर पुलिस बल दूरबीन व सुरक्षा उपकरणों के साथ कार्यक्रम स्थलों पर पैनी निगाह रखेगा। पुलिस का घुडसवार दल इस दौरान कार्यक्रम स्थलों के बाहर अपनी मौजूदगी से पुलिस की मुस्तैदी का अहसास करायेगा। इसके अलावा महाराणा भूपाल स्टेडियम के आसपास शिक्षा भवन चौराहा, आकाशवाणी केन्द्र, लोक कला मण्डल, चेटक सर्कल, कोर्ट चौराहा तथा महाराणा भूपाल राजकीय चिकित्सालय में स्टेटिक फिक्स पिकेट्स मुस्तैद रहेंगे। महाराणा भूपाल राजकीय चिकित्सालय में पृथक से एक उप निरीक्षक तथा पुलिस पार्टी आकस्मिक व्यवस्था को संभालने के लिए मौजूद रहेगी। पुलिस की एक इमरजेंसी रेस्पोंस टीम भी महाराणा भूपाल स्टेडियम पर विशेष रूप से नियोजित की जाएगी। इन सब के अतिरिक्त सादा वस्त्रधारी पुलिस एवं मुख्यमंत्री की निकट सुरक्षा के लिए 4 क्लोज प्रोटेक्शन टीमों का भी गठन किया गया है। जिला पुलिस की इन व्यवस्थाओं की उच्च स्तर पर लगातार समीक्षा की जा रही है तथा प्रतिदिन इसकी प्रगति के लिए ब्रीफिंग की जा रही है।