विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी में 500 से अधिक नव वैज्ञानिकों ने बताए मॉडल
उदयपुर। पेसिफिक विश्वविद्यालय के पेसिफिक पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में संभाग स्तरीय दो दिवसीय प्रोजेक्ट तथा मॉडल प्रदर्शनी गुरुवार से शुरू हुआ। उद्घाटन पेसिफिक विश्वविद्यालय के उपकुलपति प्रो. बीपी शर्मा ने किया। संभाग के करीब 70 से अधिक विद्यालयों के विद्यार्थी अपने प्रोजेक्ट तथा मॉडल का प्रदर्शन कर रहे हैं।
उदघाटन के मौके पर पेसिफिक विश्वविद्यालय के सचिव राहुल अग्रवाल व रजिस्ट्रार शरद कोठारी सहित अन्य कॉलेज-स्कूलों के निदेशक व प्रधानाचार्य भी उपस्थित थे। इसमें सेंट पॉल, सेंट ग्रिगोरियस, द स्टडी, एमएमपीएस, सीडलिंग, सेंट एन्थनी इत्यादि प्रमुख हैं। इसमें कई ग्रामीण विद्यालयों के छात्रों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस विज्ञान प्रदर्शनी में अब तक 500 से अधिक प्रोजेक्ट तथा मॉडल आवेदन का रजिस्ट्रेशन ऑफलाइन तथा ऑनलाइन किया जा चुका हैं। विद्यार्थियों ने अपने अभिनव तथा कौशल का प्रदर्शन किया। इसमें 200 मॉडल को प्रदर्शनी के योग्य माना गया। शेष मॉडल तथा प्रोजेक्ट रिपोर्ट का आंकलन ऑनलाइन पद्धति से किया जाएगा क्योंकि विद्यालयों में प्री बोर्ड परीक्षा होने की वजह से कई विद्यार्थी प्रत्यक्ष अपने मॉडल प्रदर्शित नहीं कर पाए।
विज्ञान प्रदर्शनी में उदयपुर संभाग के विभिन्न विद्यालयों के करीब 2000 विद्यार्थियों ने शिक्षकों के साथ अवलोकन किया। विद्यार्थियों ने तकनीकी के विभिन्न क्षेत्रों जैसे इलेक्ट्रीकल, मेकेनिकल, सिविल, इलेक्ट्रॉनिक्स, कम्प्युटर, फिजिक्स, केमेस्ट्री, माइनिंग आदि पर आधारित विस्मयकारी प्रोजेक्ट बनाये हैं। इसमें हाइड्रो इलेक्ट्रीक आर्म (अनुपयोग सामग्री द्वारा), विजन 360 (इस प्रयोग से सौर ऊर्जा की दक्षता को 30 प्रतिशत और बढ़ाया जा सकता हैं), वेस्ट वॉटर ट्रीटमेंट, मिनी रोबोट, मेग्लेव ट्रेन, मिनी बायोगैस प्लांट, प्रदूषण रहित वातावरण, वायरलैस एनर्जी ट्रांसफर, अन्डरग्राउण्ड लाइटिंग सिस्टम प्रमुख हैं। छात्राओं द्वारा समाज के लिए एन्टी रेप बेण्ड एवं ड्रग डिटेटिंग डिवाइस बनाई गयी। इसमें अगर किसी लड़की को कोई गलती से ड्रग दे देता है तो उसी समय उसकी सूचना पुलिस थाने एवं घर पर चली जाएगी। जो विद्यार्थी किसी कारणवश रजिस्ट्रेशन नहीं करवा पाये थे, उनके लिए विश्वविद्यालय ने तुरन्त रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था भी रखी हैं।
पेसिफिक विश्वविद्यालय वर्ष 2015 को महिला सशक्तीकरण वर्ष के रुप में मना रहा हैं। अतः छात्राओं को विशिष्ट तौर पर पुरस्कृत किया जाएगा। रजिस्ट्रेशन के लिए एक रजिस्टेªशन डेस्क बनायी गयी हैं, जिसमें सुबह 9 से 11 के बीच विद्यार्थी अपने प्रोजेक्ट का रजिस्ट्रेशन करवा रहे हैं। 11 बजे के बाद तकनीकी क्षेत्र के विभिन्न प्रोफेसर जूरी टीम के तौर पर प्रोजेक्ट तथा मॉडल का मूल्यांकन करेंगे। पेसिफिक ग्राउण्ड के मध्य में पेसिफिक पॉलिटेक्निक के मेकेनिकल विभाग के विद्यार्थियों ने ऑटोमेटिक कार पार्किंग सिस्टम बनाया हैं। जिसमें एक शाफ्ट द्वारा 360 डिग्री कोण तक घुमाकर पार्किंग कर सकते हैं, जो कि इस प्रदर्शनी का आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है।