21-22 फरवरी को राष्ट्रीय सम्मेलन
उदयपुर। महाराणा प्रताप वरिष्ठ नागरिक संस्थान उदयपुर द्वारा दो दिवसीय 14वां अखिल भारतीय वरिष्ठ नागरिक महासंघ का राष्ट्रीय सम्मेलन 21-22 फरवरी को सुखाडिया विश्वविद्यालय के विवेकानन्द सभागार में होने वाले समारोह का उद्घाटन जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी करेंगी।
मुख्य वक्ता सेवानिवृत न्यायाधीश एनके जैन होंगे। अध्यक्षता अखिल भारतीय वरिष्ठ नागरिक महासंघ के अध्यक्ष डी.एन. चापके करेंगे। विशिष्ट अतिथि सांसद अर्जुनलाल मीणा होंगे। स्वागताध्यक्ष मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालाय के कुलपति प्रोफेसर आईवी त्रिवेदी होंगे। सम्माननीय अतिथि के रूप में हेल्पेज़ इंडिया के मेथ्यू चेरियन एवं नीलेश नलवाया, नारायण सेवा संस्थान के संस्थापक कैलाश ‘मानव’, उद्योगपति मांगीलाल लुणावत, श्री किरणमल सावनसुखा एवं समाजसेवी हस्तीमल जैन उपस्थित रहेंगे।
आयोजन सबंधी जानकारी देते हुए संस्थान महासचिव भंवर सेठ ने बताया कि सम्मेलन में संपूर्ण देश के विभिन्न प्रांतों से दो हजार वरिष्ठ नागरिक भाग ले रहे है। सम्मेलन के प्रथम दिन प्रथम सत्र में वरिष्ठ नागरिकों के लिये केन्द्र एवं राज्य की नीतियां तथा द्वितीय सत्र मंे वरिष्ठ नागरिकों के संदर्भ में राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति पर चर्चा की जावेगी एवं सायंकाल सांस्कृतिक कार्यक्रम रखा गया है।
श्री सेठ ने बताया कि दूसरे दिन के प्रथम सत्र में माता पिता व वरिष्ठ नागरिक भरण पोषण एवं सुरक्षा अधिनियम 2007 की समीक्षा की आवश्यकता तथा द्वितीय सत्र में आर्थिक सुरक्षा एवं जनजातीय ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में वरिष्ठ नागरिकों को इसकी जानकारी पर विषय विशेषज्ञ विचार व्यक्त करेंगे।
संस्थान अध्यक्ष चोसर लाल कच्छारा ने बताया कि दूसरे दिन दोपहर 12.30 बजें समापन समारोह होगा जिसमें मुख्य अतिथि गृहमंत्री श्री गुलाब चंद कटारिया हांेगे तथा अध्यक्षता शिक्षा राज्य मंत्री श्री वासुदेव देवनानी करेंगे। उदयपुर ग्रामीण विधायक श्री फूल सिंह मीणा तथा महापौर श्री चंद्र सिंह कोठारी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहंेगे। इस अवसर पर विश्व मित्र जन सेवा समिति, अजमेर के संस्थापक डॉ. श्री कृष्णानंद जी गुरूदेव आर्शीवचन हेतु उपस्थित रहेंगे।
इसी दिन दोपहर पश्चात् खुला अधिवेशन होगा जिसमें अखिल भारतीय वरिष्ठ नागरिक महासंघ के अध्यक्ष श्री डी एन चापके तथा अन्य पदाधिकारी भाग लेंगे। सम्मेलन को सफल बनाने हेतु सभी आवश्यक तैयारीयां पूर्ण की जा चुकी है।
सम्मेलन में विभिन्न विषयों पर व्याख्यान एवं चर्चा के लिये देश के विभिन्न प्रांतो से विशेषज्ञ आ रहे है जिनमें प्रमुख रूप से गफ्फूर भाई बिकालिया, टी. एम. दक, डॉ. शगुन भाटिया, प्रिंसीपम कैप्टन एस चौधरी, श्रीमती रमा सिंह, डॉ. डी.पी. सिंह, प्रोफेसर निर्मल कुमार गुरबानी, डॉ. अतुलाभ वाजपेयी, डॉ. राजेश भरडिया, डॉ. एम. एल अग्रवाल, निलेश जी. नलवाया, प्रोफेसर के.एल. कोठारी, प्रोफेसर अमरजीत सिंह खेहरा, डॉ. एस. पी. किंजवडेकर, हनीफ रॉथर, डी. राजसीकरण, प्रभाकर कुलकर्णी, एस पी करकरे, डॉ. के.एल. पोखरना, गिरिश भटनागर, प्रो. के.एल. नाग, प्रकाश याण्डे, याश्विन घारपुरे, मेथ्यू चेरियन, जाटट चंद्र बोरा, डॉ. टी वी एस रॉव, डॉ. अलका व्यास, कर्नल जे.एस. राजावत, डॉ. आर साहू, अन्ना साहेग टेकले, डॉ. एम वी भाले, डॉ. जे एल रैना, डॉ. डी एच थारोट, डॉ. पी सत्यनारायणा मुथे, जे के साहू, कौशल किशोर जैन एवं एल एल धाकड है।