– नरेगा के तहत किसान अपने खेतों में करवा सकेगा तीन लाख तक के काम
– जुर्माना करने में निगम को खुशी नहीं: कोठारी
उदयपुर। गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि पैसा सिर्फ किसान ही पैदा करता है। बाकी सब तो इधर से उधर करते हैं। पैसा पैदा करने वाला देष में एकमात्र किसान है। अगर वह खुशहाल होगा तो यकीनन राज्य के बाद देष की जीडीपी पर भी उल्लेखनीय असर होगा। किसान किसी भी हाल में दुखी नहीं होना चाहिए, आज यह देखने की जरूरत है। इसके लिए स्वयंसेवी संगठनों को आगे आना चाहिए।
वे भारत विकास परिषद ‘आजाद’ के दायित्व ग्रहण समारोह को समारोधिपति के रूप में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार भी किसान के लिए अच्छी योजना लेकर आई है। नरेगा के तहत किसान अपने खेत में तीन लाख रुपए तक के काम करवा सकेगा। भाविप जैसे संगठनों को आगे आकर किसानों की तलाश करने और उन्हें समझाकर मोटिवेट करने की जरूरत है। और कोई सेवा कार्य नहीं करो तो भी चलेगा लेकिन अगर वर्ष में एक भी किसान को खुशहाल बना दिया तो कई जिन्दगियां खुशहाल कर देंगे। इसी प्रकार दसवीं में फेल होने के बाद पूर्ण निराशा में डूबे बच्चों की तलाश कर उन्हें उचित कोचिंग दिलवाकर उसे किसी मकाम तक पहुंचा दिया तो अपना जीवन सफल मान लेना। ये दो बहुत बड़े काम हैं।
अध्यक्षता करते हुए महापौर चन्द्रसिंह कोठारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की इच्छानुसार 2019 तक देश को स्वच्छ बनाना है। उसी क्रम में निगम कई काम कर रहा है। निगम अपने स्तर पर कचरा उठाने के लिए फिलहाल निशुल्क टेम्पो चला रहा है। प्रति घर से 40 रुपए शुल्क रखा गया है जो बहुत ही उचित है। अगर घर-दुकान, फैक्ट्री से कचरा सडक़ पर आया तो हाथों हाथ आपको जुर्माने की रसीद थमा दी जाएगी। हालांकि हम भी नहीं चाहते कि जुर्माना भरना पड़े लेकिन नियम तो कई समय से बने हुए हैं। सख्ती के अभाव में नियम लागू नहीं हो पाते। इसलिए इस बार सख्ती करना आवश्यक हो गया है। शहर फैल रहा है, उसी अनुपात में फायर स्टेशन भी अलग अलग खोले जा रहे हैं ताकि आकस्मिक घटना में हाथों हाथ राहत मिल सके। मुख्य अतिथि चित्तौडग़ढ़ पुलिस अधीक्षक प्रसन्न कुमार खमेसरा तथा भाविप के प्रांतीय अध्यक्ष डॉ. जयराज आचार्य ने भी विचार व्याक्तउ किए। नवनिर्वाचित अध्यक्ष विनोद सिसोदिया ने अपनी कार्ययोजना बताई।
मेम्बरशिप स्मार्ट कार्ड का अतिथियों ने विमोचन किया। युवा गौरव अवार्ड से डॉ. लिपि, निधि, दिव्यांषु कोठारी, देवेष बापना, राघवेन्द्रसिंह राठौड़, कविष सिसोदिया को सम्मानित किया गया। परिषद के सभी पूर्वाध्यक्षों कन्हैयालाल धाबाई, विजय गोधा, दिलीपसिंह राठौड़, डॉ. सुरेन्द्र कोठारी, राव नरपतसिंह, दलपतसिंह जैन, चंदा गोधा आदि का उपरणा ओढ़ा स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। अतिथियों का मेवाड़ी पगड़ी, उपरणा एवं माला पहनाकर अभिनंदन किया गया। समारोह में आजाद रत्न से नारायणलाल नागदा और नरेश सिंघवी तथा भामाशाह सम्मान शांतिलाल सरूपरिया, वरधान मेहता को सम्मानित किया गया। आरंभ में स्वागत गीत आषा मेहता ने प्रस्तुत किया। वंदेमातरम गीत की प्रस्तुति राजकुमारी भार्गव एवं मंजू बापना ने दी। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. लिपि ने किया। कार्यक्रम संयोजन राव नरपतसिंह ने किया। आभार परिषद के सचिव राकेश नंदावत ने व्यक्त किया। अंत में राष्ट्रगान उषा सिसोदिया, पुष्पा शर्मा एवं चंदा पुष्करणा ने प्रस्तुत किया।