उदयपुर। पारस हजारे वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से खेल महोत्सव 21 से 30 नवम्बोर तक होगा। विश्वकर्मा महिला जागृति मंच की सदस्याओं को खेलकूद की अभी तक के कार्यो और आगे की रणनीति की जानकारी दी गई।
आगे की शहरी क्षेत्र और आस पास की बैठक में प्रास्तावित नुक्कड़ सभाओं को इसी सप्ताह से प्रारम्भ होना है। इस सभा में 16 बैठक अध्यक्ष रमाकांत अजारिया ट्रस्ट की और अध्यक्ष सिद्धार्थ हजारे, सचिव पंकज गौतम, खुशबू हजारे और विश्वकर्मा महिला मंच से कुसुम अजारिया, उषा अजारिया और समाज के गणमान्य खुशानंद, भंवरलाल भारद्वाज और विश्वकर्मा नवयुवक मंडल की ओर से जगदीश वलीचावल, देवेन्द्र गौतम, अनिकेत शर्मा उपस्थित थे।
ट्रस्ट के सचिव पंकज शर्मा ने बताया कि सुथार महोत्सव पूरी तरह निशुल्क होगा और बाहर से आने वाले बच्चों का सारी व्यवस्थाएं ट्रस्ट करेगा। आयोजन 21 नवम्बर से प्रारम्भ होकर 10 दिन तक चलेगा और इसके अंदर कुल 12 अलग-अलग तरह के खेलों का आयोजन होगा जिसमें क्रिकेट, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, टेबल-टेनिस और मनोरंजक गेम भी होंगे।