ग्रामीण विकास में पंचायतीराज की भूमिका पर संगोष्ठी
उदयपुर। केन्द्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री चौधरी बिरेन्द्र सिंह शनिवार को जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के जनशिक्षण एवं विस्तार कार्यक्रम निदेशालय की ओर से आयोजित ‘‘ग्रामीण विकास में पंचायतीराज की भूमिका’’ विषयक संगोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे।
रजिस्ट्रार प्रो. सी.पी. अग्रवाल ने बताया कि प्रतापनगर स्थित कम्प्यूटर एंड आईटी सभागार में सुबह 11.30 बजे आयोजित समारोह में 60 सरपंच एवं प्रधानों का अतिथियों द्वारा सम्मान किया जायेगा। समारेाह के विशिष्ठ अतिथि दिल्ली विधान सभा के पूर्व अध्यक्ष डॉ. योगानन्द शास्त्री तथा उदयपुर सांसद अर्जुन लाल मीणा होंगे। अध्यक्षता कुलपति प्रो. एसएस सारंगदेवोत करेंगे।