नवीन उर्जा का संचार करता है योग : सारंगदेवोत
उदयपुर। जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के प्रतापनगर स्थित सभागार में कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत के नेतृत्व में योग किया गया। इसके अलावा पेसिफिक मेडिकल कॉलेज, महाराणा प्रताप कृषि विश्वविद्यालय, पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र में भी कर्मचारियों, अधिकारियों ने योगाभ्यास किया।
प्रो. सारंगदेवोत ने कहा कि मन की शांति के लिए योग महत्वपूर्ण है योग के माध्यम से सकारात्मक विचार ग्रहण करते है जिससे शरीर में नवीन उर्जा का संचार होता है। योग गुरु डॉ. धीरज पी. जोशी ने आसनों के माध्य म से करीब एक घंटे तक अभ्यास कराया। उन्होंने कहा कि आज विश्व भारत के नेतृत्व में योगाभ्यास में जुटा हुआ है। प्रशिक्षक रोहित कुमावत, डॉ. दिलीप सिंह, डॉ. हरीश शर्मा, डॉ. हेमशंकर दाधीच. प्रो. जीएम मेहता, डॉ. शैलेन्द्र मेहता, डॉ. अमिया गोस्वामी, डॉ. मनीष श्रीमाली, डॉ. प्रकाश शर्मा, डॉ. घनश्याम सिंह भीण्डर, कृष्णकांत नाहर, डॉ. पारस जैन सहित विद्यापीठ के प्राध्यापक, प्रोफेसर एवं कार्यकर्ताओं ने योगाभ्यास किया।
युवाओं के समान फिट रहने की कला है योग : अग्रवाल
पेसिफिक मेडिकल विश्व विद्यालय के मैदान पर योगाभ्यास किया गया। उदघाटन पीएमसीएच के चेयरमैन राहुल अग्रवाल, वाइस चांसलर डॉ. डीपी अग्रवाल, पीडीसीआरसी के डॉ. रवि कुमार एवं कॉर्डिनेटर डॉ. एससी काबरा ने किया। अग्रवाल ने कहा योग इस विश्वह में एक ऐसी विधा है जिससे मनुष्य युवाओं के समान फिट रह सकता है बल्कि सुन्दर भी बन सकता है।
जैन सोश्यल ग्रुप्स का एका-योगा
जैन सोश्यल ग्रुप्स की ओर से सामूहिक रूप से आज योग सेवा समिति परिसर में एका-योग शिविर का आयोजन किया गया। योग गुरू डॉ. सुन्दरलाल दक ने विभिन्न जैन सोश्यल ग्रुपों के करीब 150 सदस्यों को विभिन्न प्रकार के योग, आसन एवं प्राणायाम कराकर आजीवन स्वस्थ रहने के उपाय बतायें। एका-योग शिविर में डॅा. दक ने सभी सदस्यों से अष्टांग योग के तहत 8 प्रकार के आसन कराये। डॉ. दक ने धरण, नाभि, डूटी गोला, जलनेति क्रिया। योग निद्रा करवा कर इससे होने वालों लाभों को बताया। जैन सोश्यल ग्रुप मेन,मेवाड़, लेकिसिटी, भामाशाह, प्रताप, उदय, उमंग, अरावली, अनन्ता, लोटस, समता, विजय एवं जैन सोश्यल ग्रुप प्लेटिनम के 150 से अधिक सदस्यों ने भाग लिया।