रोटरी क्लब उदयपुर द्वारा नोटबंदी के बाद डिजिटल भारत विषयक वार्ता
उदयपुर। लंदन की कोगनस टेक्नोलोजी कम्पनी के चेयरमेन एवं प्रबन्ध निदेशक वीरेन्द्रसिंह राणावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा नोटबंदी के सन्दर्भ में जल्दबाजी में लिया गया निर्णय है। इससे भले ही गांव एवं कस्बेवासियों को परेशानी जरूर हो रही है लेकिन इसके बाद होने वाले डिजिटल भारत की ग्रोथ बहुत तेजी से बढ़ेगी। आम आदमी के डिजिटल होने से उनका भविष्य निश्चित रूप से सुनहरा होगा।
वे आज रोटरी क्लब उदयपुर रोटरी बजाज भवन में आयोजित नोटबंदी के बाद डिजिटल भारत विषयक वार्ता में मुख्य वक्ता के रूप में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि देश में विज्ञान इतनी तेजी से विकसित हो रहा है कि हमें पता ही नहीं चला कि कब हम वॉट्सअप के रूप में डिजीटल हो गए। आने वाला समय बहुत आशान्वित है लेकिन इसके लिए सरकार को कठोरता के साथ निर्णय की अनुपालना करानी होगी। इस निर्णय को गांवों, कस्बों तक कैसे पहुंचाना है, इस पर विचार करना होगा।
उन्होंने बताया कि नोटबंदी के कारण किसान एवं मंडियों पर व्यापक रूप से प्रभाव पड़ा है। सरकार के इस निर्णय से इकोनोमी व जनता ने चेंज होना प्रारम्भ कर दिया है। नोटबंदी के निर्णय से मुद्रास्फीति में कमी आएगी, जिस कारण मंहगाई घटेगी। इस निर्णय का रियल एस्टेट कारोबार पर व्यापक रूप से प्रभाव पड़ेगा। इसकी कीमतों में कमी आएगी। नोटंबदी के कारण आतंकवाद में कमी आती है तो सरकार का यह निर्णय सकारात्मक होगा। राणावत ने कहा कि इस निर्णय का कालाधन पर कोई विशेष फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि उन्हें मालूम है कि कालाधन को किस प्रकार व कहां ठिकाने लगाना है। सरकारी ढांचा इस निर्णय को पूरा करने के लिए तैयार नहीं था।
मुनीष गोयल ने कहा कि इस निर्णय के बाद भारत को डिजिटल होने के लिए प्रक्रिया को कैश लैस कहना न्यायोचित नहीं होगा क्योंकि भारत कभी भी कैश लैस नहीं हो सकता है इस प्रक्रिया को लैस कैश कहना ठीक रहेगा, सरकार का यह निर्णय भारत के परिप्रेक्ष्य में कतई उचित नहीं था क्योंकि देश का काफी जनता गांवों मंे निवास करती है जिसे डिजिटल करना एक बहुत बड़ी चुनौती होगी।
सचिव अनिल छाजेड़ ने कहा कि जब मुद्रास्फीति बहुत बढ़ जाती है तो उस पर नियंत्रण करने के लिए नोटबंदी की जाती है। जहंा सिंगापुर 65 प्रतिशत कैश लैस वहीं भारत में यह प्रतिशत मात्र 2 है। छाजेड़ ने कहा कि सोमवार को सेवा मंदिर के साथ काया गांव में पूर्ण साक्षरता के तहत निर्धन बच्चों को बच्चों को कॉपियंा वितरण के साथ-साथ स्कूल शूज प्रदान किये जाऐंगे। 24 व 25 दिसम्बर को नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. अनिल कोठारी के नेतृत्व में नाईयों की तलाई स्थित तेरापंथ भवन में नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित किया जाएगा। प्रारम्भ में वरिष्ठ उपाध्यक्ष यूएस चौहान ने अतिथियों का स्वागत किया। केपी गुप्ता ने राणावत का परिचय दिया।