प्रथम सर्व-धर्म सामूहिक वैवाहिक सम्मेलन में
उदयपुर। लाईफ प्रोग्रेसिव सोसायटी द्वारा टाउनहॉल प्रांगण में आयोजित प्रथम संभागीय सर्व समाज सर्व धर्म सामूहिक विवाह सम्मेलन में जहां 2 वेदियों पर 2 पण्डितों ने हिन्दू रीति रिवाज से 2 जोडों की शदी करायी वहीं उसी पाण्डाल में 6 काजी ने सामूहिक रूप से 12 मुस्लिम समाज के जोड़ों को कबूल है कहलवाकर वैवाहिक बंधन में बांधा। सामुहिक विवाह सम्मेलन में शादी करने वाले 14 जोड़ों को चित्तौड़गढ़ जिले के फलासिया गांव में भूखण्ड के कागज प्रदान किये गये।
सोसायटी सदर डॉ. खलील अगवानी ने बताया कि इस प्रथम सर्व,धर्म सामूहिक विवाह सम्मेलन की सामूहिक बारात अश्विनी बाजर स्थित सौदागर बाबा की दरगाह से रवाना हुई जो, देहलीगेट, बापूबाजार होती टाउनहॉल पंहुची, जहंा विवाह की रस्में पूरी की गई।
डॉ. अगवानी ने बताया कि हिन्दू रीति रिवाज के लिए सी.पी.सालवी एवं संजू राही, मुस्लिम रीति रिवाज के लिए मुस्तफा रज़ा,सलीम रज़ा व हाजी रफीक पठान, सिख समाज के लिए रविन्द्रपाल सिंह कप्पू, इसाई समाज के लिए फादर नारमन हार्बर्ट, और जैन समाज के लिए विरेन्द्र कुमार नागौरी ने सौंपी गई जिम्मेदारियंा का निर्वहन किया। सामूहिक विवाह में अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश भट्ट, ग्रामीण विधायक फूलसिहं मीणा, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नागदा, पुलिस अधिकारी अब्दुल रहमान, उद्योगपति धीरेन्द्र सच्चान, वकील मोहमद शरीफ छीपा, इकबाल सागर, मकराना के मोहम्मद अली, कमलेन्द्र सिंह पंवार, अजमेर गद्दीनशीन अफवान चिश्ती, मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष युनूस चौपदार, सिराज अहमद, तबयल खान मौजूद थे।
ये उपहार मिले-दुल्हा-दुल्हन को- डॉ. अगवानी ने बताया कि सोसायटी की ओर से दुल्हन के नाम 15000 रुपये की एफडी व 500 वर्गफीट का एक प्लाट के साथ साथ शादी तीन चांदी व सोने की चीजें, फ्रिज, टीवी, कुलर, अलमारी, सिलाई मशीन, प्रेस, दिवाल घड़ी, गैस सिलेंडर चुल्हा सहित बेड, सेन्टर टेबल, चोकी, दो कुर्सी, गद्दा बेड शीट कम्बल दो तकिये 21 बरतन, शादी का जोड़ा, दुल्हा दुल्हन को तोहफे में अनेक उपहार दिए गए। कुराने पाक व जान नमाज दी। उन्होंने बताया कि कुरान की तिलावत हुई। दूसरा सर्वधर्म सम्मेलन 21 मई को कपासन में होगा।
शहर में यह प्रथम अवसर था जब हिन्दू-मुस्लिम की एक साथ सामुहिक शादियों की निकली बारात में साथ-साथ नाते-गाते चल रहे थे। सामुहिक वैवहिक सम्मेलन में विभिन्न इस के साथ सामूहिक विवाह के लिये नियम व शर्ते लागू की गई। जिसमें लड़की की उम्र 18 वर्ष लडके की 21 जन्म तिथि प्रमाण पत्र अंकतालिका, टीसी ही मान्य की गई। सामूहिक विवाह में विभिन्न स्थानों से जोड़ो ने भाग लिया।