वार्षिक युवा साहित्यिक एवं सांस्कृतिक समारोह
उदयपुर। विद्यार्थियों को लक्ष्य के प्रति दृढ़ संकल्पित होना चाहिए, तभी सफलताएं उनके कदम चूमती हैं। उन्होंने कहा कि जीवन में तीन प्रकार के व्यक्ति लक्ष्य प्राप्त करते हैं भाग्यशाली, बुद्धिमान और विजेता। ये विचार सुविवि कुलपति प्रो. जेपी शर्मा ने व्यक्त किए।
वे सामाजिक विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय के युवा साहित्यिक व सांस्कृतिक समारोह झनकार-2017 के उद्घाटन समारोह को संबेाधित कर रहे थे। उन्हों्ने कहा कि विजेता न केवल अपने भविष्य का निर्माण करते हैं बल्कि राष्ट्र व समाज निर्माण में भी अपनी महती भूमिका निभाते हैं। विद्यार्थी को समय प्रबंधन के साथ अवसर का पूरा लाभ लेना चाहिए। आज आपको जो बेहतर अवसर मिल रहे हैं, उनका लाभ व्यक्तित्व निर्माण में करना चाहिए। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को शिक्षा को अपने जीवन में उतारते हुए आगे का मार्ग निर्धारित करना चाहिए। उन्हें केवल अंक प्राप्ति पर ध्यान न देकर व्यक्तित्व निर्माण के लिए भी सजग रहना चाहिए।
अध्यक्षता कर रही महाविद्यालय की अधिष्ठाता प्रो. फरीदा शाह ने कहा कि विद्यार्थियों को अपना ध्येय निर्धारित कर तदनुरूप प्रयास करने चाहिए। विद्यार्थियों को अपने में नेतृत्व क्षमता विकसित करनी चाहिए। समय प्रबंधन और टीम वर्क से विद्यार्थी अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं।
महाविद्यालय के सह अधिष्ठाता प्रो. इशाक मोहम्मद कायमखानी ने कहा कि इस प्रकार की गतिविधियाँ युवाओं में परस्पर सद्भाव व सहभाव जागृत करने के साथ-साथ उनमें नेतृत्व क्षमता बढ़ाती है। साथ ही विद्यार्थियों की कला को एक मंच मिलता है। कार्यक्रम में प्रो. पीआर व्यास, प्रो. सीमा जालान, प्रो. प्रतिभा, प्रो. फारूख बख्शी, डॉ. नीतू परिहार, डॉ. कुंजन आचार्य और छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष मोहित परमार उपस्थित थे।
छात्र संघ अध्यक्ष जितेश खटीक ने बताया कि इस कार्यक्रम के प्रथम दिवस को वादविवाद, आशुभाषण, कवितापाठ व क्विज के साथ-साथ मेहंदी व चित्रकला की कई प्रतियोगिताएँ आयोजित हुई। वादविवाद प्रतियोगिता में मुकेश कुमार शर्मा प्रथम, मेघांशी जैन द्वितीय व लिंबाराम गाडरी तृतीय रहे वहीं आशु भाषण प्रतियोगिता में करिश्मा पहाड़िया, मेघांशी जैन और नरेश राजपुरोहित ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। कविता पाठ प्रतियोगिता में अशोक कुमार प्रथम, राजू जणवा द्वितीय व मेघांशी जैन तृतीय रहे। क्विज प्रतियोगिता में अशोक कुमार व नरेश राजपुरोहित प्रथम, प्रहलाद जाट व विजय कुमार रेगर द्वितीय व शैतान सिंह राजपूत व चिमन लाल डामोर तृतीय रहे।
मेहंदी प्रतियोगिता में मनीषा खत्री, भावना सिकलीगर और प्रियंका गहलोत ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। रंगोली प्रतियोगिता में प्रियंका गहलोत, खुशबू गहलोत और कल्पना गवली ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। फेस पेंटिंग में जयेश चिकलीगर प्रथम तथा मुक्ता शर्मा द्वितीय स्थान पर रहे।
ऑन द स्पॉट पेंटिंग में यश खत्री, कुमुदिनी बैरवा व दीपिका कुंवर झाला ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं क्ले मॉडलिंग मंे उदय लाल सुथार, प्रभु गमेती वं चंद्रिका परमार ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। ऑन द स्पॉट फोटोग्राफी में यश खत्री प्रथम, दीपिका कुंवर झाला द्वितीय और श्रद्धा सोलंकी तृतीय रहे। इंस्टालेशन मंे कुमुदिनी बैरवा, दिव्या निर्मल ने प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया। पोस्टर मेकिंग मंे मुक्ता शर्मा, अभिषेक व्यास व जयेश चिकलीगर ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। खटीक ने बताया कि दूसरे दिन एकल व समूह गायन तथा एकल व समूह नृत्य व मिमिक्री की प्रतियोगिताएँ विश्वविद्यालय के विवेकानंद सभागार में होंगी।