हिन्दुस्तान जिंक की संस्कृति मिलजुल कर कार्य करने की है: मिश्रा
उदयपुर। स्वाधीनता दिवस निजी संस्थानों मंे समारोहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर ध्वजारोहण केे बाद विभिन्न सांस्कृतिक समारोह भी हुए।
हिन्दुस्तान जिंक के प्रधान कार्यालय के प्रांगण में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। भारतीय गणतंत्र के 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर समारोह के मुख्य अतिथि हिन्दुस्तान जिंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अरूण मिश्रा ने कर्मचारियों एवं उनके परिजनों की उपस्थिती में राष्ट्रीय ध्वज फहराया एवं सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मिलजुल कर कार्य करनाए संस्कृति को बनाये रखना एवं संस्कृति का सम्मान करना हिन्दुस्तान जिंक की संस्कृति रही है। एक उत्कृष्ट नागरिक की पहचान समपर्ण भावनाए अथक प्रयास एवं कृत्तव्यनिष्ठा है और यह सभी हिन्दुस्तान जिंक के कर्मचारियों में मौजूद है। उन्होंने कहा कि किसी भी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए स्वयं को लकीर खींचनी पड़ती है और उसी के अनुरूप कार्य को अंजाम दिया जाता है तभी सफलता हासिल होती है। इस अवसर पर श्री मिश्रा ने कहा कि हिन्दुस्तान जिंक के विकास एवं प्रगति में सभी पूर्व कर्मचारियों का बहुत बड़ा योगदान रहा है। कर्मचारियों की एकता एवं आपस में साथ मिलकर कार्य करने के परिणामस्वरूप ही आज कंपनी नयी ऊंचाइयों के साथ कई कीर्तिमान स्थापित किये हैं। हिन्दुस्तान जिंक का इतिहास चुनौतिपूर्ण रहा है। आज हिंदुस्तान जिंक विश्व की सबसे बड़ी एवं भारत की एकमात्र जस्ताए सीसा एवं चांदी की सबसे बड़ी उत्पादक कंपनी है। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कंपनी की सभी इकाइयों में 75वां स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोंउल्लास से मनाया गया।
पेसिफिक विश्वविद्यालय परिसर में प्रोण् केके दवेए प्रेसिडेंटए पाहेर ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर पाहेर सोसायटी के सचिव राहुल अग्रवालए रजिस्ट्रार शरद कोठारी भी उपस्थित रहे। प्रोण् दवे ने पेसिफिक युनिवर्सिटी ने शिक्षकों और अन्य कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वतंत्रता सैनानियों के अपार संघर्षों और बलिदान के बाद हमें जो आजादी मिली हैं हमें उसका महत्व समझना चाहिए है और राष्ट्र हित में अपना योगदान करना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा हम आशा करते हैं कि वर्तमान में सम्पूर्ण विश्व जिस कोरोना महामारी से लड़ रहा है इस बीमारी से जल्द ही स्वतंत्रता मिले व सभी को शारीरिकए आर्थिक एवं मानसिक तनाव से मुक्ति मिलेगी । कार्यक्रम के दौरान कोविड गाइडलाइन का पालन किया गया।
भीलो का बेदला स्थित पेर्सििफक मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पिटल में मेडिकल विश्वविधालय के वाइस चाॅसलर डाॅ. एपी गुप्ता एवं मुख्य अतिथि डाॅं. डीपी अग्रवाल ने झण्डारोहण किया। इस मौके पर डेन्टल काॅलेज के प्रिसिंपल डाॅ.रवि कुमार,नर्सिग काॅलेज के प्रिसिंपल डाॅ. शिवकुमार मुदगल, फिजियोथेरेपी काॅलेज के प्रिसिंपल डाॅ.यूनुस खान सहित सभी विभागो के विभागाध्यक्ष, एमबीबीएस, डेन्टल एवं नर्सिग के विद्यार्थियों के साथ-साथ समस्त स्टाफ भी उपस्थित रहा। स्वतंत्रता दिवस समारोह के इस अवसर पर पेसिफिक मेडिकल काॅलेज के वरिष्ठतम चिकित्सक डाॅ. बीएस बम्ब, डाॅ. डीपी अग्रवाल, डाॅ. केसी व्यास एवं डाॅ. एसके वर्मा को प्रोफेसर ऐमरिटस की मानद् उपाधि से अलंकृत किया गया। मच संचालन आषीश षर्मा ने किया।