उदयपुर। उदयपुर के भीलों का बेदला स्थित पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल में 20 वर्षीय युवक की क्षतिग्रस्त ऑतों का सफल ऑपरेशन कर जान बचाई। सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ.एच.पी.गुप्ता के नेत्तृव में हुए इस ऑपरेशन में जनरल एवं लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ. घवल शर्मा, डॉ. गौरव वधावन, डॉ. विकेश जोशी, डॉ. माधव, एनेस्थेसिया विभाग की डॉ. स्वाति शर्मा, अनिल भट्ट एवं आईसीयू की टीम का सहयोग रहा।
उदयपुर निवासी 20 वर्षीय युवक को पेट में चाकू लगने के बाद परिजन पीएमसीएच लेकर आए जहां उसको आपातकालीन इकाई में तुरंत भर्ती कर उपचार चालू किया गया। मरीज के पेट में चाकू के वार का घाव था जिसमे से आंत का भाग बाहर निकला हुआ था।
सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. एचपी गुप्ता ने तुरंत ऑपरेशन की सलाह दी एवं उनके नेतृत्व में लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ. धवल शर्मा ने दूरबीन पद्वति की मदद से छोटे चीरे द्वारा मरीज की क्षतिग्रस्त आंतों एवं अन्य आंतरिक अंगों का निरीक्षण कर ऑपरेशन किया।
डॉ. धवल शर्मा ने बताया कि बताया आम तौर पे चाकू एवं नुकीले औजार की पेट की चोटों को बड़ा चीरा लगाकर ऑपरेशन करना पड़ता है परंतु पेसिफिक हॉस्पिटल में एडवांस लेप्रोस्कॉपी की सुविधा के चलते मरीज का छोटे चीरे एवं कम दर्द में मरीज को जल्द ही फायदा मिल जाता है। मरीज अभी पूरी तरह से ठीक है एवं उसे छट्टी दे दी है। मरीज का इलाज राजस्थान सरकार की चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत निशुल्क किया गया है। मरीज के परिजनों ने चेयरमेन राहुल अग्रवाल एवं डीन डॉ. एमएम मंगल का आभार व्यक्त किया।