उदयपुर। पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल के फार्माकोलॉजी विभाग के मासिक न्यूज़लेटर ‘न्यूज़ एंड व्यूज‘ का आज पेसिफिक मेडिकल विश्वविद्याालय के प्रेसिडेन्ट डॉ.एम.एम.मंगल, पीएमसीएच के प्रिंसिपल डॉ.यू.एस परिहार,फार्माकोलोजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अमिताभ, चीफ एडीटर डॉ. बीपा, डॉ. रोहिताश, बोर्ड मेम्बर डॉ. नीता साही, डॉ. गरिमा, डॉ. मुर्तजा, डॉ. महुआ, डॉ. सोनिया, डॉ. जिगर एवं डॉ. झलक ने विमोचन किया।
फार्माकोलोजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ.अमिताभ ने बताया कि यह न्यूज़लेटर विभाग की गतिविधियों,नवीनतम शोध,नवाचार और महत्वपूर्ण जानकारी को साझा करने का एक प्रमुख मंच बनेगा। इस न्यूज़लेटर का उद्देश्य न केवल फार्मा उद्योग के पेशेवरों को जानकारी प्रदान करना है, बल्कि छात्रों, शोधकर्ताओं और उद्योग के अन्य संबंधित हितधारकों के लिए भी ज्ञान का आदान-प्रदान करना है।
विमोचन के इस अवसर पर चीफ एडीटर डॉ.बीपा ने बताया कि ‘न्यूज़ एंड व्यूज‘ में प्रमुख विषयों पर लेख,सफलता की कहानियाँ,नई नीतियाँ और विभागीय उपलब्धियों की जानकारी दी जाएगी। यह न्यूज़लेटर पाठकों को फार्मा क्षेत्र में हो रहे नवीनतम परिवर्तनों और अवसरों के बारे में जागरूक करेगा।