udaipur. मोहनलाल सुखाडिया विश्वमविद्यालय और स्पेस एप्लीकेशन सेन्टेर- सेक, अहमदाबाद के बीच एक महत्व पूर्ण एमओयू पर सहमति व्यएक्तल की गई है। इस के तहत सुविवि के छात्र सेक के साथ मिल कर शोध कार्य कर सकेंगे।
सुविवि के कुलपति प्रो आईवी त्रिवेदी के नेतृत्व में विशेषज्ञों के एक दल ने अहमदाबाद में सेक के अधिकारियों से चर्चा की तथा एमओयू पर सहमति जताई। भविष्य में दोनों संस्थाएं आपस में रिसर्च प्रोजेक्ट, कोलोबरेटिव रिसर्च,एकेडमिक एक्टिविटिज, एक्सटेंशन प्रोग्राम तथा कम्यूनिटी डवलपमेन्ट, प्रोग्राम आयोजित करेगी तथा आपस में मिल कर अन्यक शोध कार्य भी करेगे। इसमें पर्यावरण परिवर्तन, प्राकृतिक संसाधन प्रबन्धन, भू्गर्भ विज्ञान, अरावली का पारस्थितिकी तन्त्र , नगरीय विकास एवं नियोजन आदि विषय शामिल है।
कुलपति प्रो त्रिवेदी ने सामुदायिक विकास में विशेष तौर पर आदिवासी क्षेत्रों में सेक द्वारा किए जा रहे प्रयासों के साथ जुड कर सुविवि द्वारा भी समन्व य स्थातपित करने पर सहमति जताई। भारत सरकार के अन्तुरिक्ष विभाग द्वारा संचालित -रिस्पांड- रिसर्च स्पांसर प्रोग्राम इन यूनिवस्रिटीज के तहत दी जाने वाली सहायता के तहत यह कार्यक्रम करवाए जाएंगे। प्रो त्रिवेदी ने बताया कि भविष्यी में विवि में किए जा रहे शोध कार्यों को उपग्रह के जरिए भी पहुंचाना सम्भ व हो जाएगा जिससे क्षेत्रीय सूचनाओं का लाभ भी मिलेगा। कुलपति के साथ गए प्रतिनिधि मंडल में प्रो पीआर व्याास, प्रो एनएस राठौड तथा प्रो एसएनए जाफरी शामिल थे जिन्होंने सेक के परियोजना निदेशक एएस किरण कुमार, डा आरपी दुबे, परियोजना समूह निदेशक वीएस पसगुले से विचार-विमर्श कर सहमति बनाई।