जिलास्तरीय आयु वर्ग ओपन शतरंज प्रतियोगिता
पुरस्कार पाकर शातिरों के खिले चेहरे
udaipur. लायंस क्लब उदयपुर महाराणा द्वारा चेस इन लेकसिटी के तत्वावधान में जिलास्तरीय ओपन शतरंज प्रतियोगिता का समापन व पुरस्कार वितरण समारोह शनिवार को हुआ। जूनियर वर्ग में रिदित निमडिय़ा व सीनियर वर्ग में यश पुरोहित चैम्पियन रहे।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि लॉयन आर.एल. कुणावत थे। अध्यक्षता क्लब अध्यक्ष आर. के. नियोगी ने की। विशिष्ट अतिथि राजेश शर्मा, विपिन लोढ़ा, प्रकाश विरानी, अशोक जैन व सचिव नरेश माहेश्वरी थे। निर्णायक रिषी सालवी ने बताया कि सात चक्र पश्चात् परिणाम इस प्रकार रहे –
अण्डर-7 वर्ग में चिन्मय श्रीमाली, आस्टिन जॉर्ज, अरूण कटारिया, अण्डर-9 वर्ग में पल्लव चौधरी, प्रभव माहेश्वरी, अक्षिता जैन, अण्डर-11 में जलज जैन, भावेश साहू, अनिशा जैन, अण्डर-13 में रिदित निमडिय़ा, स्वयं भार्गव, उज्जवल सोनी, अण्डर-15 में अर्पिता जैन, युगांश शुक्ला, पारूल पोरवाल, अण्डर-17 में मोनिका साहू, चन्द्रजीत सिंह, जय चौधरी, अण्डर-19 में हर्षित चण्डालिया, जयन दुरेजा, हर्ष जैन, सीनियर वर्ग में यश पुरोहित, रिचिन जैन, रामवीर सिंह क्रमश: अपने-अपने वर्गों में प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे। सभी विजेता शातिरों का मुख्य पुरस्कार व प्रमाण-पत्र व शेष शातिरों को स्मृति चिन्ह व प्रमाण-पत्र अतिथियों द्वारा प्रदान किये गये।
नकद पुरस्कार प्राप्त करने वाले शातिरों में सीनियर वर्ग में यश पुरोहित, रिचिन जैन, हर्षित चण्डालिया, मोनिसा साहू, अर्पिता जैन व जुनियर वर्ग में रिदित निमडिय़ा, स्वयं भार्गव, उज्जल सोनी, शुभानी कपूर, नवनीत सिंह को क्रमश: 700, 600, 500, 400, 300 रुपए नकद प्रदान किये गये। यह जानकारी प्रतियोगिता आयोजन सचिव व प्रशिक्षक विकास साहू ने दी।