किरोड़ी को प्रशासनिक शह का आरोप
दौसा सांसद किरोड़ी मीणा के देहात कांग्रेस जिलाध्यक्ष पर लगाए आरोपों का मामला
Udaipur. देहात जिला कांग्रेस कमेटी ने के जिलाध्यक्ष लालसिंह झाला पर बिना तथ्य व सबूतों के दौसा सांसद किरोडी़लाल मीणा द्वारा लगाये गये आरोपों के मामले में उन्हेंप प्रशासनिक शह देने का आरोप लगाया है। साथ ही इसके विरोध में 21 जनवरी को कलक्ट्रे ट पर चेतावनी सभा व प्रदर्शन किया जाएगा।
देहात जिला प्रवक्ता हेमन्त श्रीमाली ने बताया कि जिला पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों की हुई बैठक में निर्णय किया गया कि 21 जनवरी को सुबह 11.30 बजे मोहता पार्क चेतक सर्कल से जुलूस के रूप में कलक्ट्रेट पहुंचेंगे जहां प्रदर्शन कर किरोडीलाल मीणा का पुतला फूंका जायेगा और वहां प्रशासन को चेतावनी देने के लिए सभा होगी। सभा के बाद जिला कलक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जायेगा एवं पुलिस अधीक्षक को कांग्रेस की ओर से किरोडी़ के खिलाफ कानून का उल्लंघन करने के लिए प्राथमिकी दर्ज कराई जायेगी। बाद में जिलाध्यक्ष लालसिंह झाला के नेतृत्व में प्रतिनिधि मण्डल संभागीय आयुक्त कार्यालय पर जाकर संभागीय आयुक्त से किरोडीलाल मीणा को प्रशासन द्वारा शह देने पर जवाब मांगते हुए दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की जाएगी।
बैठक में जिला प्रमुख मधु मेहता, उपजिला प्रमुख श्यामलाल चौधरी, सेन्ट्रल कॉपरेटिव बैक अध्यक्ष विजेन्द्रसिंह सारंगदेवोत, महामंत्री हरिंसिह झाला, भगवतीलाल खटीक, उपाध्यक्ष बाबूलाल श्रीमाली, गिर्वा ब्लॉक अध्यक्ष भगवतसिंह झाला, जिला परिषद सदस्य प्रतापसिंह चौहान, भीण्डर नगरपालिका अध्यक्ष देवेन्द्रसिंह शक्तावत, सचिव कमलसिंह चौधरी, युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष अभिमन्युसिंह झाला, महासचिव शंकर चंदेल, फल सब्जी मण्डी उपाध्यक्ष किशन वाधवानी, क्रय विक्रय सहकारी समिति अध्यक्ष दिनेश नागदा, नटवर कुमावत आदि मौजूद थे।