Udaipur. गुरुनानक कन्या स्नातकोतर महाविद्यलय के राजनिति विज्ञान व लोक प्रशासन परिषद द्वारा गुरुवार को चुनावी प्रक्रिया पर हुई परिचर्चा में मुख्य वक्ता प्रो. सुरेन्द्र कटारिया ने कहा कि चुनाव लोकतंत्र का महापर्व है, जहां चुनावी प्रक्रिया का प्रणेता है। चुनावों को विधिवत संपन्न करवाना चुनाव आयोग का मूल ध्येय है। वर्तमान परिपेक्ष्य में चुनाव आयोग महती भूमिका का निर्वहन कर रहा है।
प्राचार्य प्रो. एन. एस. राठौड़ ने बताया कि महाविद्यालय सभागार में ’चुनाव प्रक्रिया में चुनाव अयोग की भूमिका’ विषयक परिचर्चा के मुख्य वक्ता मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय राजनीति विभाग के प्रो. जी. एस. कुम्पावत व डॉ. अरूणप्रभा चौधरी थी। उन्होंने कहा कि आयोग जहां निष्पक्ष निर्वाचन की आधारशिला रख रहा है वहीं मतदाता जागरुकता अभियान चलाकर इस महापर्व की सफलता सुनिश्चित कर रहा है।
मुख्य अतिथि प्रो. संजय लोढा ने कहा कि लोकतंत्र का मूल निर्वाचन आयोग है। निर्वाचन आयोग अपनी सूझबूझ व दूरदर्शिता से चुनावी प्रक्रिया को संपन्न करवाकर स्थानीय निकाय से लेकर लोकसभा की दहलीज तक अपनी कार्यकुशलता का प्रसार करता है। आयोग अपनी आचार संहिताओं द्वारा चुनावी प्रक्रिया को पावनता व स्वछता से पूर्ण करवाता हैं। प्रो. जी. कुम्पावत ने चुनावी प्रक्रिया में सहभागिता निभाकर लोकतंत्र के महापर्व को सफल बनाने की अपील की। प्रो. डॉ. अरूणप्रभा चौधरी ने अधिक से अधिक मतदान के द्वारा चुनावी प्रक्रिया को लक्ष्य तक पहुंचाने की अपील की। परिषद संयोजिका अनिता चौबीसा ने नवमतदाताओं के द्वारा मतदान में भाग लेकर राष्ट्रर में भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की। परिचर्चा में प्रश्नोत्तरी के माध्यम से शंकाओं का समाधान किया गया। संचालन प्राध्यापिका अनिता पालीवाल ने किया व धन्यवाद उपाचार्य डॉ. अनुज्ञा पोरवाल ने दिया।