धूमधाम से निकली शोभायात्रा
फतहनगर. जोगणिया माता के मुख्य स्थानक से रवाना हुई माताजी की हुण्डी यात्रा रविवार को फतहनगर पहुंच गई। दोपहर 3.30 बजे नगर प्रवेश पर श्रद्धालुओं ने जोरदार अगवानी की। ईंटाली चौराहा पर बैण्डबाजों के साथ हुण्डी यात्रा में साथ चल रहे लोगों का मालाओं से स्वागत किया गया।
इसके बाद यह यात्रा आवरीमाता मंदिर प्रांगण पहुंची जहां पर आवरीमाता मंदिर विकास कमेटी के अध्यक्ष घनश्यामलाल अग्रवाल,संजय गोयल,पूर्व पालिकाध्यक्ष अशोक मीणा, पार्षद नारायणलाल मोर, सत्संग समिति के कन्हैयालाल अग्रवाल, अमरचंद जाट समेत प्रमुखजनों ने स्वागत किया। यात्रा में शामिल माताजी की छवि की आरती की गई तथा नगर के लिए रवानगी हुई। शोभायात्रा के रूप में हुण्डी यात्रा बस स्टेण्ड,अस्पताल रोड़, मुख्य चौराहा, पुराना बाजार, शिव मंदिर, पुराना यूनानी दवाखाना, पुराना पोस्ट ऑफिस गली, नया बाजार, प्रताप चौराहा, स्टेशन होते हुए महेशनगर पहुंची जहां पर सेवादार सम्पत डगवाल के आवास पर पहुंची जहां पर क्षेत्र के लोगों ने अगवानी की। यात्रा का नगर में जगह-जगह पुष्पवृष्टि कर स्वागत किया गया। स्वागत द्वार भी सजे तथा लोगों ने श्रद्धानुसार हुण्डी में दान किया एवं माता का आशीर्वाद लिया। यहां महा आरती की गई तथा प्रसाद वितरण हुआ। रात्रि को सत्संग का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्रीय कलाकरों ने माता के भजनों की प्रस्तुतियां देकर भक्तिमयी वातावरण बना दिया। यह यात्रा सोमवार को सनवाड़ के लिए प्रस्थान कर जाएगी।