कंक्रीट मिक्स विषयक कार्यशाला का समापन
उदयपुर। भवन, सड़क, पुल, बांध सहित विभिन्न संरचनाओं के निर्माण में कंक्रीट एक महत्वपूर्ण पदार्थ है। यदि इसको ठीक से नहीं बनाया जाए तो संरचना की मजबूती एवं उम्र बुरी तरह प्रभावित होती है।
ये विचार अम्बुजा सीमेंट के विशेषज्ञ राहुल माथुर ने विद्या भवन पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में व्यक्त किये। वे कंक्रीट मिक्स डिजाइन विषयक दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला में भावी सिविल इंजीनियरों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंुने कहा कि कंक्रीट केवल गिट्टी, सिमेंट, पानी, केमिकल इत्यादि का एक साधारण सम्मिश्रण नहीं वरन् एक इंजीनियरिंग पदार्थ है। जिसको वैज्ञानिक एवं तकनीकी रूप से तैयार करना चाहिये। बदलते मौसमी प्रभावों तथा भुकम्प जैसे खतरों से संरचनाओं को सुरक्षित रखने के लिये सही कंक्रीट मिश्रण बनाना जरूरी है। आर्थिक दृष्टि से भी गलत कंक्रीट से आवर्ती खर्च बढ़ता है तथा संरचना बनाने का उद्देश्य पूरा नहीं होता है। इस दृष्टि से कंक्रीट इंजीनियरिंग पदार्थ के साथ सामाजिक पदार्थ भी है। कार्यशाला को विभागाध्यक्ष जयकान्त दवे, प्राध्यापक चन्द्रेश अरोड़ा, गिरीश कुमार वैष्णव ने भी संबोधित किया।