स्वीवकृति के विरुद्ध बना ली एक अतिरिक्त मंजिल
उदयपुर। महापौर चन्द्रसिंह कोठारी के निर्देश पर गुरूवार को राजस्व अधिकारी के नेतृत्व में उदय विला रेजिडेन्सी, मधुवन फर्म ने स्वीकृति विरूद्ध एक मंजिल अवैध बनाने पर पंक्चर कर पार्टीशन दीवारों को हटाया गया। इससे पूर्व गत रात्रि को फतहपुरा चौराहे पर बोटलनेक को हटाया गया।
नगर निगम आयुक्त हिम्मतसिंह बारहठ ने आदेश जारी कर उदय विला रेजिडेन्सी मधुवन नामक फर्म को होटल निर्माण की अनुमति दी गई। अनुमति बेसमेन्ट प्लस जी प्लस छः मंजिला थी, लेकिन सातवीं मंजिल अवैध रूप से डाल दी गई जिसे तोड़ा गया व पार्टीशन दीवारें हटा दी गई। इससे पूर्व गत रात्रि फतहपुरा चौराहे पर भी दुकानों के बाहर सड़क तक बना दिए गए रैम्पई हटाए गए। वहां आवागमन काफी बाधित होता था।