बाइक को बचाने के प्रयास में हुआ हादसा, कई घायल
उदयपुर। गोवर्धन विलास थाना क्षेत्र में हाइवे पर इंडो-अमेरिकन स्कूल की बस अचानक बस के आगे आए बाइक सवार को बचाने के प्रयास में सड़क किनारे खड़े टैंकर में घुस गई। इससे बस में सवार दर्जनों स्कूली बच्चे घायल हो गए जिसमें तीन की स्थिति नाजुक है और एक बच्चे का ऑपरेशन करवाया गया।
पुलिस के अनुसार बलीचा स्थित इंडो अमेरिकन स्कूल की बस प्रतिदिन की तरह बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। बलीचा के पास रास्ते में बस के आगे अचानक बाइक आ गई। इससे बस चालक बाइक को बचाने के प्रयास में नियंत्रण नहीं रख पाया और हाइवे पर किनारे खड़े टेंकर में घुस गया। सुबह साढ़े सात बजे हुए हादसे में बस में सवार अधिकांश बच्चे घायल हो गए और चीख-पुकार मच गई। वहां से निकल रहे अन्य वाहन चालकों ने पुलिस को सूचित किया।
मौके पर हाईवे एम्बुलेंस, 108 सेवा के साथ-साथ थानाधिकारी महिपालसिंह भी पहुंच गए। अधिकारियों ने सभी बच्चों को बस से बाहर निकालकर एम्बुलेंस की सहायता से चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया। इधर दुर्घटना की सूचना पर स्कूली स्टाफ और प्रबंधन भी पहुंच गया। सूचना पर बच्चों के परिजन भी भागते हुए हॉस्पीटल में गए। पुलिस के अनुसार बस में सवार 3 दर्जन में से करीब 15 बच्चे घायल हो गए थे। अधिकांश बच्चों को उनके परिजन एमबी चिकित्सालय से निकालकर निजी चिकित्सालय में ले गए। दुर्घटना में वीरप्रताप (7) पुत्र गौरव नागदा निवासी सेक्टर 7 इसका भाई रूद्रप्रताप (9), मोहम्मद अजहर (14) पुत्र मोहम्मद फारूख निवासी मुर्शीद नगर के गंभीर चोटें आई है। इनमें वीर प्रताप के सिर में सरिए से गंभीर चोट आने पर उसका निजी चिकित्सालय में ऑपरेशन करवाया गया।