उदयपुर। पेसिफिक इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी के सिविल अभियांत्रिकी विभाग के छात्र निशांत अरहा का चयन अंतर्राष्ट्रीय लीडरशिप प्लेटफार्म आइसेक की तरफ से आयोजित एडिसन प्रोजेक्ट के अंतर्गत किया गया।
इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत विभिन्न देशों के छात्रों को अपने देश की संस्कृति दूसरे देशों के विद्यार्थियों को समझाने का मौका मिलता है। फैकल्टी ऑफ़ इंजीनियरिंग के निदेशक पीयूष जवेरिया ने बताया कि निशांत के अलावा इंटर्नशिप के लिए भारत के अलावा सात देशों के विद्यार्थियों का चयन हुआ जिसमे रशिया, कोस्टारिका तथा जॉर्जिया आदि शामिल हैं। चयन के बाद छात्र को चेक गणराज्य तथा मिलान (इटली) में इंटर्नशिप पर भेजा गया। निशांत के अनुसार वहां उसे विभिन्न देशों के युवा लीडर्स तथा देशों की संस्कृति के बारे में देखने तथा जांनने का मौका मिला। अन्य देशों के छात्रों को निशांत द्वारा भारतीय संस्कृति की विशेषताओं से अवगत करवाया गया तथा लीडरशिप स्किल को विकसित करने के टिप्स दिए। अन्य देशों के युवा प्रतिनिधियों तथा विद्यार्थियों ने भारत आकर यहाँ की संस्कृति को देखने तथा जानने की तीव्र इच्छा जताई।