udaipur. द इन्स्टीट्यूट् ऑफ चार्टर्ड एकाउन्टेन्टस ऑफ इण्डिया की उदयपुर शाखा के सेक्टर 14 स्थित आईसीएआई भवन में रविवार को बजट पर सेमिनार का आयोजन किया गया। केन्द्रीय बजट के प्रस्तावित प्रत्यक्ष कर प्रावधानों पर जयपुर के अधिवक्ता संजय झंवर ने एवं अप्रत्यक्ष कर प्रावधनों पर नई दिल्ली के गजेन्द्र माहेश्वरी ने विश्लेवपण किया।
प्रत्यक्ष कर प्रावधानों पर चर्चा करते हुये संजय झंवर ने बताया कि इस बजट में कुछ ऐसे प्रावधान किये गये है जिनमें करदाता पर दूरगामी प्रभाव पडेगा! श्री संजय झंवर ने बताया कि बजट में प्रस्तावित कर कटौती के प्रावधनों को विस्तृत से बताया कि शास्ती के प्रावधानों बहुत ही कढा कर दिया गया है जिससे करदाता को 200 रूपये प्रतिदिन के साथ साथ रूपये दस हजार से एक लाख तक की शास्ती का भुगतान करना पड सकता है!
संजय झंवर ने बताया कि जमीन जायदाद के लेन देन पर भी कर कटौती की प्रावधान लागु करने का प्रस्ताव है जिससे व्यावहारिक दिक्कतों का सामना करना पड सकता है। झंवर ने यह भी बताया कि अन एक्सपलेन्ड आय व निवेश पर फ्लेट 30 प्रतिशत टैक्स लगेगा! साथ ही कम्पनी के केस में निदेशक को वेतन में अतिरिक्त दिये जाने वाले परिश्रमिक पर 10 प्रतिशत कर कटौती करनी होगी!
बजट में आय वंचना के केस अभियोजन के प्रावधानों को भी कडा कर दिया गया है। साथ ही झंवर ने दान इत्यादि के प्रावधानों को भी विस्तृत से समझाया!
सर्वे एवं सर्च के केस में अब इस दौरान सरेन्डर करने पर भी पेनल्टी का भुगतान करना पडेगा जो न्यू्नतम 10 प्रतिशत होगी। इस दौरान सरेन्डर नहीं करने पर 30 प्रतिशत से 90 प्रतिशत पेनल्टी का भुगतान करना पड सकता है!
सीए संजय झंवर ने बताया कि सिर्फ बचत खाते के ब्याज पर ही रु 10,000 तक की छुट मिलेगी इसमें यदि लिक्ड फलेक्सी डिपोजित का ब्याज है तो उस राशि पर छूट नहीं मिलेगी!
कार्यक्रम के दूसरे सत्र में नई दिल्ली के सीए गजेन्द्र माहेश्व री ने बताया कि इस बजट से सर्विस टेक्स के प्रावधानों से व्यापक परिर्वतन किया गया है, जिसका प्रभाव जन सामान्य पर व्यापक रुप से पडेगा!
सेवा कर की नेगेटिव सूची आने से सेवा कर का दायरा व्यापक रुप से बढ जायेगा! श्री माहेश्वनरी ने बताया कि बजट में नया प्रावधान है कि यदि अत्यन्त समीप पर किराये के बाकी सर्विस टैक्स का भुगतान यदि छह माह के भीतर कर दिया जाता है तो शास्तीय माफ कर दी जायेगी!
शाखा के अध्यक्ष सीए गौरव व्यास ने कार्यक्रम के प्रारम्भ में सभी सदस्यों का स्वागत किया। सचिव सीए दीपक ऐरन ने बताया कि सेमिनार के दौरान उपस्थित सदस्यों ने विभिन्न प्रश्नव पूछे जिनका विशेषज्ञों न समाधान किया! कार्यक्रम में करीब ढाई सौ सीए सदस्य व अन्य सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में सचिव सीए दीपक एरन ने धन्यवाद ज्ञापित किया।