उदयपुर। राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं, गतिविधियों एवं कार्यक्रमों के सोशल मीडिया पर व्यापक प्रचार-प्रसार को लेकर गुरुवार को जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने सूचना एवं जनसंपर्क विभागीय अधिकारियों की बैठक ली और महत्वपूर्ण निर्देश दिए।
सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव द्वारा प्रदत्त विस्तृत दिशा-निर्देशों की अनुपालना में जिले में वर्तमान में हो रही गतिविधियों और प्रयासों के बारे में जिला कलक्टर को संयुक्त निदेशक (जनसम्पर्क) डॉ. कमलेश शर्मा व सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी प्रवेश परदेशी ने अवगत कराया।
जिलाधिकारियों की बैठक व वीडियो कॉन्फ्रेंस करने के निर्देश : मीणा ने विभागीय कार्यवाही से संतुष्टि जताई और सोशल मीडिया पर प्रचार-प्रसार पर विशेष फोकस करने की बात कही। डॉ. शर्मा ने सोशल मीडिया पोस्ट को वायरल करने और सफलता की कहानियों के लिए सामग्री उपलब्ध कराने की जरूरत बताई तो कलक्टर ने शीघ्र ही एक बैठक व वीडियो कॉन्फ्रेंस आयोजित करने के निर्देश दिए जिससे कि सभी जिला स्तरीय अधिकारियों, उपखंड अधिकारियों, विकास अधिकारियों आदि को पाबंद किया जा सके।
हर पंचायत और वार्ड का बनाया गया है ग्रुप : उल्लेखनीय है कि सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा हर जिले के समस्त ग्राम पंचायतों के एक-एक एवं नगरीय निकायों के प्रत्येक वार्ड के एक-एक वॉट्सएप ग्रुप बनाए गए हैं। इन ग्रुप्स के एडमिन के अलग से ग्रुप सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय द्वारा बनाएं जाकर उसमें प्रचार सामग्री जिला व राज्य स्तर से साझा की जा रही है। किन्तु देखा जा रहा है कि कई ग्रुप एडमिन अभी भी राज्य सरकार की गतिविधियों को प्रचारित करने में रुचि नहीं ले रहे हैं जिसे कलेक्टर ने गंभीरता से लिया है।
अधिकाधिक लोगों को ग्रुप से जोड़ें : कलेक्टर ने जनसंपर्क विभागीय अधिकारियों से कहा कि अधिकारियों एवं कर्मचारियों को इन ग्रुप्स में अधिकाधिक लोगों को जोड़ने हेतु पाबंद करें। उन्होंने बताया कि सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव द्वारा भी सोशल मीडिया के माध्यम से राज्य सरकार की कल्याणकारी गतिविधियों के सफल प्रचार प्रसार हेतु विस्तृत निर्देश प्रदान किए गए हैं। उन्होंने बताया कि निर्देशानुसार व्हाट्सएप ग्रुप के और बेहतर संचालन के लिए ग्राम पंचायत एवं नगरीय वार्ड के ग्रुप में सदस्य संख्या उपलब्ध सीमा तक बढ़ानी होगी। ग्राम स्तर या वार्ड स्तर पर ग्रुप एडमिन स्थानान्तरण होने या एक्टिव नहीं रहने पर पुए एडमिन बदले जाएंगे।
कलेक्टर अब करेंगे नियमित मॉनिटरिंग :
सोशल मीडिया की नियमित मॉनिटरिंग के लिए प्रतिदिन नोडल ऑफिसर व जिला कलेक्टर स्तर पर जिले के किसी एक वार्ड और किसी एक ग्राम पंचायत के एडमिन से उसके द्वारा अपने ग्रुप में डाले गए कंटेंट का स्क्रीनशॉट मंगवाना या एडमिन से वार्ता करने जैसे कार्य भी किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के आमजन तक पहुंचाने में सोशल मीडिया प्लेटफार्म महत्वपूर्ण साबित हो रहे है।