उदयपुर. रिलायंस बिग एफएम ने आम जनता के लिए पानी बचाओ अभियान चलाया है. इस अभियान के तहत पानी बचाने ओर पानी की जरुरत पर रेडियो पर बातें की जाएगी.
स्टेशन हेड शशांक पाठक ने बताया कि अभियान के तहत लगातार नौ दिन, दो घंटे ओर सात मिनट तक इस विषय पर बातें की जाएगी. इसके तहत बिग वाटर रिले के नाम से 9 दिन तक शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में जाएगा ओर आम जनता से एक-एक बाल्टी पानी टैंकर में डलवाया जाएगा. फिर एकत्र पानी समस्याग्रस्त इलाकों में वितरित किया जाएगा. अभियान की शुरुआत जिला प्रमुख मधु मेहता ने हरी झंडी दिखाकर की. साथ ही उन्होंने जनता से पानी बचाने की भी अपील की.
बिग के आरजे जीत अपने शो में 7 से 11 बजे तक पानी को लेकर आमजन के माध्यम से प्रशासनिक अधिकारीयों से बात करेंगे जो रेडियो पर अपनी बात कहेंगे. बिग एफ एम की कोशिश यही है कि पानी बचाओ, लाइफ बनाओ.
पानी बचाओ अभियान के लिए लिखा गाना सबको पानी दे मौला प्यासे पंछी है मौला शामिल करे plz watch you tube ALOKTIWARIKATNI
wowwwwwwww its verry gd Alok bhai keep Rocking