उदयपुर। सर्टीफाइड फाइनेंशियल प्लानर की ओर से धन के लिए ज्ञान पर आर के मॉल में रविवार को कार्यक्रम knowledge for wealth का आयोजन किया गया। इसमें प्रमाणित वित्तीय नियोजक बनने का प्रशिक्षण दिया गया।
समूह की निदेशक नीलकमल अग्रवाल ने बताया कि फिलहाल भारतीय वित्तीय उद्योग तेजी से परिवर्तन के दौर से गुजर रहा है। देश में करीब 5 करोड़ से अधिक परिवार प्रमाणित वित्तीय नियोजकों की प्रतीक्षा कर रहे हैं।
अग्रवाल ने बताया कि बढ़ती वित्तीय साक्षरता के तहत प्रमाणित वित्तीय नियोजकों की काफी आवश्यकता महसूस की जा रही है। सीएफपी सर्टीफिकेशन एक जॉब ओरियंटेड प्रोग्राम है जो विभिन्न क्षेत्रों बीमा, बैंक, असेट मैनेजमेंट और टेक्सशन में काम आता है। इस प्रोग्राम को 24 देशों में मान्यता है। फिलहाल देश में करीब 25 हजार से अधिक छात्र इस प्रोग्राम से गुजर रहे हैं। इस पाठ्यक्रम में पांच पेपर्स प्रत्येकक दो घंटे के होते हैं। चार सब्जेक्ट्स जोखिम विश्लेषण एवं बीमा योजना, सेवानिवृत्ति योजना व कर्मचारी लाभ, निवेश की योजना एवं टैक्स प्लानिंग व एस्टेट योजना है। इसके लिए स्नातक स्तीर की पढ़ाई पात्रता है।