उदयपुर। एमडीएस स्कूल सेक्टर 3 व ढीकली रोड, प्रताप नगर के ग्यारहवीं व बारहवीं कॉमर्स संकाय के विद्यार्थियों ने मंगलवार को बैंक की कार्यप्रणाली व भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा बैंकिंग रेग्युलेशन का विस्तृत अध्ययन किया।
कार्यक्रम में एमडीएस व केरियर हाइट्स के संयुक्त तत्वावधान में सीए-सीपीटी की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को सेक्टर-4 आईसीआईसीआई बैंक में ले जाकर बैंक में किस तरह कार्य व बैंक में पैसा जमा व निकास, लोन व अन्य लेन-देन की प्रणाली को समझाया गया। बच्चों ने हॉल्डिंग के बारे में जाना कि किस टेबल पर कौनसा कार्य होता है। उसके पश्चात बच्चों ने स्कूल अकाउंट में पैसे जमा करवाये जिससे उन्हें पता चला कि किस तरह अकाउण्ट में पैसे जमा होते हैं व किस किस तरह बैंक स्लिप को भरा जाता है। इसी के साथ बच्चों ने बैंक लॉकर्स के बारे में जानकारी प्राप्त की। लौकर्स में किस तरह कस्टमर अपना कोई भी किमती सामान रख सकता है व उसको किस तरह निकाल सकते हैं।
आईसीआईसीआई बैंक के ब्रांच मैनेजर शशांक जैन व सीए रोमिल जैन ने सभी विद्यार्थियों के प्रश्नोंं के बखूबी जवाब देकर उनकी जिज्ञासाओं को शांत किया। एक विद्यार्थी ने जब यह पूछा कि क्या ऐसा संभव है कि सभी खाताधारक एक ही समय पर एक ही बैंक से पैसा निकाले तो बैंक पर क्या प्रभाव पडे़गा। इस पर सीए रोमिल जैन ने कहा कि भारत जैसे बडे़ लोकतांत्रिक देश में ऐसा संभव नहीं है फिर भी संभावनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता। जैसा किसी वक्त अमेरिका में हुआ था। भारत में भारतीय रिज़र्व बैंक सभी बैंक को ऐसी परिस्थिति में मदद करता है। बच्चों ने एटीएम के बारे में भी जानकारी प्राप्त की कि किस तरह बैंक का एटीएम कार्य करता है। बच्चों ने एटीएम का प्रयोग कर उसकी जानकारी प्राप्त की। अंत में सभी को आइसीआईसीआई बैंक की तरफ से अल्पाहार भी दिया गया।